'करीना कपूर खतरनाक परिवार से हैं' अक्षय ने सैफ को क्यों कहा था ऐसा? इस शो में बेबो ने किए बड़े खुलासे

kareena kapoor
निधि अविनाश । Feb 2 2022 5:16PM

फिल्म टशन से करीना और सैफ अली खान एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।फिल्म टशन की शूट के दौरान इस बात की भनक अक्षय कुमार को भी लग गई थी जिसके बाद अक्षय ने सैफ अली खान को चेतावनी दी थी किवह करीना कपूर से दूर रहे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पंसद आती है। इसी बीच करीना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ अपने शूटिंग एक्सपीरियंस को शेयर करते नजर आ रही है। दरअसल, करीना हाल ही में ट्विंकल खन्ना के शो ट्वीक इंडिया में नजर आई थी।

इसे भी पढ़ें: अली अब्बास जफर ने लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस, कहा- 'आज फिल्म्स' के साथ आगे बढ़ेगा मेरा सफर

जिसमें करीना कहती नजर आ रही है कि, अक्षय के साथ अपने रोमांटिक शूट को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही है। करीना ने कहा कि, मैनें अक्षय को अपनी बहन करीश्मा के साथ कई फिल्मों में देखा है और अक्षय कुमार को शूटिंग करते हुए देखा है। मैं बचपन से ही वहां बैठकर शूटिंग का मजा लेते आ रही हुं। लेकिन जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो करिश्मा की वजह से अक्षय के साथ रोमांस करना मुझे थोड़ा अजीब लगा। करीना ने आगे कहा कि,  "जब मैंने पहली बार अक्षय को शूटिंग करते देखा था, तब मैं स्कूल यूनिफॉर्म में थी। फिर मैंने एक्टिंग शुरू किया और जब मैं अक्षय के साथ काम कर रही था, तो मुझे लगा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता है। 

सैफ को दी थी चेतावनी

बता दें कि, फिल्म टशन से करीना और सैफ अली खान एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। फिलम टशन की शूट के दौरान इस बात की भनक अक्षय कुमार को भी लग गई थी जिसके बाद अक्षय ने सैफ अली खान को चेतावनी दी थी कि वह करीना कपूर से दूर रहे। अक्षय ने सैफ को चेतवानी देते हुए कहा था कि, कपूर खानदार की लड़किया काफी खतरनाक है और उनका परिवार भी खतरनाक है। इसलिए सावधान रहना।  बता दें कि यह खुलासा करीना ने ट्विंकल खन्ना के शो में किया है। इसका जवाब देते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि, अक्षय ने अपनी जगह सैफ को सही सलाह दी। इसपर करीना ने कहा कि , हां, अक्षय का कहना था कि मेरे साथ कुछ गलत मत करना। अक्षय की चेतावनी पर सैफ ने कहा था कि, वह बेबो के साथ कुछ गलत नहीं करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़