1980 की 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल!
फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका होगी। जूनो और जैकी ने रीमेक के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क करने का फैसला किया है।
एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और बीआर फिल्म्स के क्रिएटिव प्रोड्यूसर जूनो चोपड़ा ने रवि चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का रीमेक बनाने की घोषणा की। 1980 में में आयी धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, परवीन बॉबी, जीतेंद्र, नीतू सिंह, विनोद मेहरा और डैनी जैसे सुपरहिट कलाकार के साथ बनी ये फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। लॉकडाउन में फिल्म मेकर्स फिल्म के ऊपर काम कर रहे हैं।
फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका होगी। जूनो और जैकी ने रीमेक के लिए ऋतिक रोशन से संपर्क करने का फैसला किया है। निर्माताओं के अनुसार ये कहना है कि ऋतिक रोशन अगर इस फिल्म में काम करते है तो इस फिल्म को नई ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है।
फिल्म की योजना पूरी प्रगति पर थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण, फिलहाल अभी शूटिंग नहीं केवल रिसर्च वर्क हो रहा है। जैसे ही लॉकडाउन हटाया जाता है, निर्माताओं की ऋतिक रोशन के साथ एक बैठक होगी जिसके बाद एक्टर तय करेंगें।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन के पास इसके अलावा भी सुपरहिट फिल्म सत्ते पर सत्ता के रीमेक का ऑफर है। जिसको करने का ऋतिक रोशन मूड बना चुके हैं।
अन्य न्यूज़