संकट की घड़ी में रणवीर-दीपिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पीएम केयर्स फंड में करेंगे दान
बॉलीवुड के पावर कपल ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम-केयर) फंड में राहत देने का वादा किया है।
पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है। बडे़-बड़े देशों की इस बीमारी ने कमर तोड़ दी है। भारत में भी इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण इसका सबसे ज्यादा असर देश की गरीब जनता पर पड़ा है। रोज की दिहाड़ी से अपना घर चलाने वालों के लिए ये काफी संकट का समय है। ऐसे में सरकार ने इस लोगों के खाने की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है।
इसे भी पढ़ें: 1980 की 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल!
सरकार ने इस संकट की स्थिति में देश के लोगों से मदद की अपील की है। पीएम की अपील के बाद लोग अपनी-अपनी हैसियत से डोनेट कर रहे है। बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी इसमें अपना योगदान दिया है। बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी संकट की घटी से निकलने में अपना सहयोग दिया है।
बॉलीवुड के पावर कपल ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम-केयर) फंड में राहत देने का वादा किया है।
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कपल ने लिखा,
'मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद। दीपिका और रणवीर।'
2018 में अपनी शादी के बाद, रणवीर और दीपिका सिल्वर स्क्रीन पर '83 'के साथ फिर से जुड़ने वाले थे। हालांकि कोरोनावायरस स्वास्थ्य के डर के कारण, इस खेल पर आधारित फिल्ल की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है।
अन्य न्यूज़