Bollywood Wrap Up | मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन को आया गुस्सा, आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से कैंसर

Jaya Bachchan
ANI
रेनू तिवारी । Apr 7 2025 5:52PM

ग्राउंड जीरो एक मिशन से प्रेरित कहानी है जिसे 2015 में पिछले 50 वर्षों में बीएसएफ के सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन का पुरस्कार दिया गया था। इमरान हाशमी वास्तविक जीवन के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के अवतार में कार्यभार संभालते हैं।

ग्राउंड जीरो एक मिशन से प्रेरित कहानी है जिसे 2015 में पिछले 50 वर्षों में बीएसएफ के सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन का पुरस्कार दिया गया था। इमरान हाशमी वास्तविक जीवन के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के अवतार में कार्यभार संभालते हैं। पिछले कुछ दिनों में, निर्माताओं ने कई पोस्टर और एक मनोरंजक टीज़र जारी करके लोगों में उत्सुकता जगाई है - और अब, उन्होंने आखिरकार ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक ऐसे मिशन से प्रेरित एक गंभीर कहानी है जिसे 2015 में BSF के पिछले 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन का पुरस्कार दिया गया था।

...............................................................................................................

'इंडियन आइडल 15' को अपना विनर मिल चुका है

 24 की उम्र में इंडियन आइडल 15 की विनर बनीं मानसी घोष

मानसी घोष ने सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए सिंगिंग 

रियेलिटी शो के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

मानसी छोटी उम्र से ही सिंगिंग की शौकीन रही हैं

फाइनल में तीन बेहतरीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, 

शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच 

ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली

...............................................................................................................

जया बच्चन को अक्सर पैपराजी पर, फैंस पर गुस्सा करते देखा जाता है

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन को आया गुस्सा

जया बच्चन, मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंची थीं

जहां जया बच्चन को एक महिला पर गुस्सा करते देखा गया

जया बच्चन का एक महिला से गुस्से में भिड़ने का वीडियो वायरल हो गया

...............................................................................................................

बहुचर्चित फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है

यह फिल्म फौज के एक रियल ऑपरेशन से प्रेरित है

जिसमें इमरान हाशमी एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे

इमरान हाशमी का जोश और दमदार डायलॉग्स 

देखकर इस फिल्म को देखने के लिए आप बेसब्र हो उठेंगे

इमरान हाशमी को BSF डिप्टी कमांडेंट के रोल में दिखाया गया है

जो आंतकियों पर काल बनकर बरसने वाले हैं

...............................................................................................................

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप

 को फिर से 7 साल बाद ब्रेस्ट कैंसर हो गया है

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है

लेखक ताहिरा कश्यप को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था

ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया, 

'7 साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक नजारिया है. 

मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव 

देना चाहती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की आवश्यकता है. 

मेरे लिए दूसरा राउंड है, मुझे अभी भी यह है.' 

...............................................................................................................

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस जो इस वक्त कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं

उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है

तस्वीरों में हिना की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस दोनों ही कमाल के दिख रहे हैं

तस्वीरों में हिना एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रहीं हैं

इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं

साथ ही उनके जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं

...............................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़