जया बच्चन पर कमेंट करना सोनम कपूर को पड़ा भारी, यूजर्स ने लगा दी तगड़ी क्लास

jaya sonam kapoor
रेनू तिवारी । Sep 15 2020 5:29PM

अनुभवी अभिनेत्री द्वारा मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान फिल्म उद्योग को बदनाम करने की साजिश का मुद्दा उठाया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड निशाने पर है।

अनुभवी अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान फिल्म उद्योग को बदनाम करने की साजिश का मुद्दा उठाया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड निशाने पर है। बॉलीवुड में फैले कल्चर को लेकर चारों तरफ से इसकी आलोचना होने के बाद पहली बार जया बच्चन ने बॉलीवुड पर बात की है और सवाल करने वाले लोगों को जवाब दिया है। जया बच्चन की संसद में दी गयी स्पीच पर  

इसे भी पढ़ें: सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को टैक्सी ड्राइवर ने किए अश्लील इशारे! दर्ज कराई शिकायत

  ने सोशल मीडिया पर उनके जैसा बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि वह जया बच्चन की तरह बनना चाहती हैं। जया ने अपने जोरदार भाषण में कहा कि सिर्फ इसलिए कि उनके कुछ लोग हैं, पूरी फिल्म उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। उन्होंने कंगना रनौत और सांसद रवि किशन की  बॉलीवुड की 'गटर' टिप्पणियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है, उन्होंने इसे नाली कहा है। यह शर्म की बात है।"

इसे भी पढ़ें: जया बच्चन के भाषण पर आया कंगना रनौत का कमेंट, कहा- अगर अभिषेक बच्चन ने फांसी लगा ली तो...

जया बच्चन के राज्यसभा भाषण की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए, जिसे फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने पोस्ट किया था, सोनम कपूर ने लिखा, "जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं जया बच्चन की तरह बनना चाहती हूं। अब सोनम कपूर अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं हैं। सोनम कपूर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर लिया। एक यूजर ने उनके ट्वीच पर कमेंट करते हुए कहा कि 35 साल की हो चुकी हो,आखिर कब ग्रोअप करोगी। एक ओर यूजर ने लिखा बिना धोए गंदी थाली में खाएंगे तो खुद ही बीमारी को बुलाएंगे.... थाली की सफाई ज़रूरी हैl बॉलीवुड से ड्रग्स की सफाई पर ऐतराज़ क्यों?

 

एक यूजर ने सवाल किया कि सोनम ने सुशांत भी आपकी इंडस्ट्री का ही था, उसके जस्टिस के लिए आपने कुछ नही कहा? कंगना भी आपकी इंडस्ट्री की है उसको आमखोर बोला गया तब आपने कोई स्टैंड नही लिया? रवि किशन ने सिर्फ इतना कहा जो भी ड्रगि है उनको पकड़ा जाए, तो इसमें थाली छेद कहा से आ गया ?  ड्रग्स वालो का समर्थन क्यों ? ... इस तरह के हजारों सवालो से सोशल मीडिया पटा हुआ हैं। 

 

अपने भाषण में, जया बच्चन ने कहा कि सरकार को मनोरंजन उद्योग के लिए खड़ा होना चाहिए क्योंकि वे हमेशा हर अच्छे काम में सरकार का समर्थन करने के लिए आगे आते हैं। संसद में बॉलीवुड को आवाज देने के लिए जया बच्चन की प्रशंसा करने के लिए कई अन्य फिल्म अभिनेताओं ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया। ऋचा चड्ढा ने लिखा, "श्रीमती जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत किंवदंती सत्यजीत रे के साथ की थी और फिर हिंदी सिनेमा को फिर से परिभाषित किया। निडरता का चेहरा देखने के लिए इसे देखें। बॉलीवुड की जान-बूझकर वशीकरण में भाग लेने वाले 'एजेंट' और खुरचन स्वयंभू आत्म-विनाश करेंगे। भस्मासुरों की तरह। अनुभव सिन्हा ने हिंदी में लिखा, "जया जी को प्रणाम भजता हूं। जिन्होंने रीढ़ की हड्डी नहीं देखी वो इसे देख ले ऐसी होती है। 

 

तारिफों के साथ जया बच्चन के इस बयान की अलोचना भी हो रही है। कंहना रनौत ने जया बच्चन से सवाल किया है कि अगर ड्रग्स की लत श्वेता आपकी बेटी को लगाई गयी होगी। या अभिषेक बच्चन ने फंदा लगाया होता तो क्या आप यहीं बोलती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़