Bollywood Wrap Up | Bigg Boss OTT 3 | Lovekesh Kataria के एलिमिनेशन पर मेकर्स पर भड़के Elvish Yadav, Armaan Malik भी शो से आउट

Lovekesh Kataria
Lovekesh Kataria Instagram @corrupt_tuber
रेनू तिवारी । Jul 31 2024 6:53PM

बिग बॉस ओटीटी 3 के दो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया, जिन्हें लव कटारिया के नाम से भी जाना जाता है, और अरमान मलिक कथित तौर पर शो से बाहर हो गए हैं। द खबरी ने एक्स पर इस खबर की पुष्टि की। अप्रत्याशित डबल एविक्शन ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है क्योंकि फिनाले बस आने ही वाला है।

कृतिका मलिक तब टूट गईं जब उन्हें एक बार फिर एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड पायल मलिक की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है और उनके पति अरमान मलिक से शादी करके उन्हें धोखा दिया है। बिग बॉस ओटीटी 3 शो में कृतिका को डायान से भी बदतर कहा गया जिसने उनकी बेस्ट फ्रेंड को नुकसान पहुंचाया। इस बयान ने कृतिका को बहुत दुखी किया है। हाल ही के एपिसोड में, बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी को देखा गया, जहाँ कृतिका उनके सामने रोती हुई नज़र आईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पायल के साथ जो किया है, उसके बारे में वह बहुत ज़्यादा सोच रही हैं और अपने परिवार से फिर से मिलना चाहती हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 के दो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया, जिन्हें लव कटारिया के नाम से भी जाना जाता है, और अरमान मलिक कथित तौर पर शो से बाहर हो गए हैं। द खबरी ने एक्स पर इस खबर की पुष्टि की। अप्रत्याशित डबल एविक्शन ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है क्योंकि फिनाले बस आने ही वाला है। लवकेश के दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने भी इस बीच एक रहस्यमयी ट्वीट शेयर किया है।

...................................................................................................................

बिग बॉस ओटीटी 3 से अब लवकेश कटारिया को बाहर कर दिया गया है

लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन ने किया सबको हैरान

ऐसे में उनके फैंस काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे हैं

लवकेश कटारिया के फैंस जियो सिनेमा को भी डिलीट कर रहे हैं

लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं

बिग बॉस ओटीटी 3 पर फैंस पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं

साथ ही बिग बॉस को स्क्रिप्टेड शो बताया जा रहा है, आरोप लगा रहे हैं कि-

बिग बॉस टीआरपी के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बुलाते हैं

जीत न जाए इसलिए खुद के प्लान से फिनाले वीक से निकाल दिया जाता है

लवकेश कटारिया के साथ साथ अरमान मलिक का भी इविक्शन हुआ है

लवकेश कटारिया के बाहर होने से शो के मेकर्स पर एल्विश यादव भी भड़के

...................................................................................................................

लंहगा-चोली पहन कियारा आडवाणी लगीं फायर

बर्थडे पर एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से मचाया तहलका

फिल्म ‘गेम चेंजर’ से सामने आया कियारा आडवाणी का लुक

कियारा अपनी कातिल अदाओं से लोगों के होश उड़ा रही हैं

फिल्म में कियारा के किरदार का नाम जबिलम्मा है

...................................................................................................................

ऐश्वर्या राय बीते कई दिनों से पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में तनाव की अफवाहें हैं

अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय अमेरिका में अकेले घूम रही हैं

एक तस्वीर अमेरिका से सामने आई है, जिसमें अकेले ही ऐश्वर्या राय दिखी

ऐश्वर्या राय के साथ अमेरिका में आराध्या और अभिषेक नहीं दिखे

...................................................................................................................

कटरीना को अपना करियर बर्बाद होने की जिम्मेदार मानती हैं जरीन खान

जरीन खान बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं हैं

इस बात का अफसोस जरीन खान को आज भी है

जरीन खान के पास फिलहाल काम की काफी कमी है

जरीन खान ने खुलासा किया है कि किस तरह से 

कटरीना कैफ उनके करियर के लिए खतरा साबित हुई हैं

जरीन खान भारती सिंह और हर्ष के पॉडकास्ट में पहुंची थीं

...................................................................................................................

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की रिलीज डेट आउट

फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी

 सोनू सून की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी

सोनू सूद इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं

सोनू सूद ने 29 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मनाया है

...................................................................................................................

फिल्म 'औरों में कहां दम था' का नया गाना रिलीज

औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में

औरों में कहां दम था 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

इस फिल्म का नया गाना 'ऐ दिल जरा' रिलीज कर दिया गया है

इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है

इस गाने अमला चेबोलू और ऋषभ चतुर्वेदी ने गाया है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़