Boy Or Girl? । Upasana की डिलीवरी से पहले Ram Charan ने किया बच्चे के Gender का खुलासा, खुशी से झूमे फैंस

Ram Charan
Instagram
एकता । Apr 26 2023 11:07AM

राम चरण ने ऑस्कर अभियान के दौरान एक पत्रकार को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में अपने होने वाले बच्चे के लिंग का खुलासा भी कर दिया। अभिनेता के बच्चे के लिंग का खुलासा होते ही उनके फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंच गयी हैं।

साउथ मेगास्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिसको लेकर दोनों काफी उत्साहित हैं। दोनों के लिए इस वीकेंड पर उनके परिवालों ने हैदराबाद में एक बेबी शॉवर का आयोजन किया। समारोह में दोनों के परिवारवालों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। इन सब के बीच राम और उपासना के होने वाले बच्चे का लिंग भी सामने आ गया है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।

इसे भी पढ़ें: Citadel के प्रीमियर में Samantha Ruth Prabhu के ब्रिटिश एक्सेंट से इम्प्रेस नहीं हुए लोग, जमकर ट्रोल हो रही अभिनेत्री

राम चरण ने ऑस्कर अभियान के दौरान एक पत्रकार को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में अपने होने वाले बच्चे के लिंग का खुलासा भी कर दिया। राम अपनी जिंदगी में मौजूद स्पेशल लोगों के बारे में बता रहे थे, जब उन्होंने अपने बच्चे के लिंग का खुलासा किया। अभिनेता ने कहा, 'मेरी पहली जान उपासना है। मेरी दूसरी जान मेरा पालतू कुत्ता राईम है। और मेरी तीसरी जान रास्ते में है।' अभिनेता के बच्चे के लिंग का खुलासा होते ही उनके फैंस की ख़ुशी सातवें आसमान पर पहुंच गयी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़