ओडिशा में मछुआरों के घरों से अवैध वायरलेस सेट जब्त

fishermen
प्रतिरूप फोटो
ANI

समुद्र में वन विभाग के गश्ती जहाजों की गतिविधियों के बारे में ‘ट्रॉल’ संचालकों को सचेत करने के लिए मछुआरों द्वारा तटीय गांवों में स्थित घरों में अवैध रूप से वीएचएफ सेट का इस्तेमाल किए जाने की खबरें सामने आई हैं।

ओडिशा पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले के चार गांवों में सात मछुआरों के घरों से बुधवार को नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तालाचुआ, अमराबती, भंजप्रसाद और शैलेंद्रनगर गांव में सात मछुआरों के घरों पर छापे मारे तथा नौ वायरलेस सेट जब्त किए।”

तालाचुआ मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक सस्मिता साहू ने बताया कि इन मछुआरों के पास घर पर ‘वेरी हाई फ्रीक्वेंसी’ (वीएचएफ) सेट का इस्तेमाल करने का लाइसेंस नहीं था।

उन्होंने कहा, “ऐसा संदेह है कि गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के ‘नो-फिशिंग जोन’ (मछली पकड़ने की मनाही वाले क्षेत्रों) में मछली पकड़ने वाले ‘ट्रॉल’ (मछली पकड़ने के लिए प्रयुक्त विशाल जाल) को खींचने वाले नाव के संचालक वन और समुद्री पुलिस की गश्त पर नजर रखने के लिए इन वायरलेस सेट का इस्तेमाल करते होंगे। उनकी इस गतिविधि से तटीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।”

गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक मानस दास ने कहा, “समुद्र में वन विभाग के गश्ती जहाजों की गतिविधियों के बारे में ‘ट्रॉल’ संचालकों को सचेत करने के लिए मछुआरों द्वारा तटीय गांवों में स्थित घरों में अवैध रूप से वीएचएफ सेट का इस्तेमाल किए जाने की खबरें सामने आई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़