Citadel के प्रीमियर में Samantha Ruth Prabhu के ब्रिटिश एक्सेंट से इम्प्रेस नहीं हुए लोग, जमकर ट्रोल हो रही अभिनेत्री

Samantha Ruth Prabhu
Instagram
एकता । Apr 26 2023 10:02AM

सामंथा और वरुण ने साथ में लंदन में सिटाडेल का प्रीमियर इवेंट अटेंड किया था। रेड कार्पेट पर एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के लिए अभिनेत्री ने ब्रिटिश इंग्लिश का प्रयोग किया। सामंथा का ब्रिटिश इंग्लिश एक्सेंट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, एक हफ्ते पहले अभिनेत्री ने लंदन में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की जल्द ही रिलीज होने जा रही वेब सीरीज 'सिटाडेल' का प्रीमियर इवेंट अटेंड किया था। इस इवेंट के रेड कार्पेट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सामंथा ब्रिटिश इंग्लिश बोलती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गयी हैं। लोग अभिनेत्री के ब्रिटिश इंग्लिश एक्सेंट का जमकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Uorfi Javed की फैशन चॉइस बनीं उनकी दुश्मन, रेस्तरां ने एंट्री देने से किया मना, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

सामंथा रुथ प्रभु स्पाई थ्रिलर 'सिटाडेल' के भारतीय रूपांतरण में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। इस वेब सीरीज में वह अभिनेता वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। यहीं वजह है कि सामंथा और वरुण ने साथ में लंदन में सिटाडेल का प्रीमियर इवेंट अटेंड किया था। रेड कार्पेट पर एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के लिए अभिनेत्री ने ब्रिटिश इंग्लिश का प्रयोग किया।

इसे भी पढ़ें: Sidharth Malhotra की फिल्म Yodha की रिलीज डेट टली, एक्शन थ्रिलर इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सामंथा का ब्रिटिश इंग्लिश एक्सेंट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा, 'ये एक्सेंट हॉलीवुड में एंट्री दिलाने के लिए काफी नहीं है।' एक अन्य ने कमेंट में 'ड्रामा क्वीन' लिखकर अभिनेत्री का मजाक उड़ाया। अन्य यूजर्स हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स अभिनेत्री का बचाव भी करते नजर आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़