स्वरा भास्कर को अफगानिस्तान की भारत से तुलना करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग
स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर ट्वीट किया जो अब अभिनेत्री को भारी पड़ गया है। अब ट्विटर पर #ArrestSawaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं। जिसके लिए कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। वहीं अब स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर ट्वीट किया जो अब अभिनेत्री को भारी पड़ गया है। अब ट्विटर पर #ArrestSawaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: प्रभास की आदिपुरुष को लेकर इंतजार खत्म, कृति सेनन के साथ बाहुबली ने शुरू की शूटिंग
स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान में पैदा हुए हालातों की तुलना भारत से कर दी है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अब उन्हें अरेस्ट करने की मांग उठ रही है। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं।
उन्होंने आगे लिखा हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। स्वरा के इस ट्वीट के बाद उनके खिलाफ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है।
इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की वो तस्वीरें जो अब तक आपने नहीं देखी होगी?
एक यूजर ने लिखा इन्हें अरेस्ट करो इन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही लोग स्वरा के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। अगर अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज भाग बीनी भाग में नजर आईं थी।
अन्य न्यूज़