आंखों से गुस्सा, तीखी निगानें, जानें Fighter के खुंखार विलेन Rishabh Sawhney के बारे में सब कुछ | Detail inside

Rishabh Sawhney
@hrithikroshan
रेनू तिवारी । Jan 17 2024 5:03PM

फिल्म के शानदार एरियल एक्शन और ऋतिक-दीपिका की जोड़ी के अलावा इसमें मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे ऋषभ साहनी ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रेलर में ऋषभ के किरदार ने दर्शकों में उनके बारे में जानने की उत्सुकता पैदा कर दी है।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के गानों के बाद फैंस को इसका ट्रेलर भी काफी पसंद आया। फिल्म के शानदार एरियल एक्शन और ऋतिक-दीपिका की जोड़ी के अलावा इसमें मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे ऋषभ साहनी ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रेलर में ऋषभ के किरदार ने दर्शकों में उनके बारे में जानने की उत्सुकता पैदा कर दी है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऋषभ साहनी कौन हैं।

 

ऋतिक रोशन ने ऋषभ साहनी का परिचय कराया

फाइटर के ट्रेलर में 28 साल के ऋषभ साहनी ऋतिक रोशन से टक्कर लेते नजर आ रहे हैं। गुजारिश अभिनेता ने अभिनेता का परिचय देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक पोस्टर भी साझा किया। तस्वीर में ऋषभ को मशीन गन पकड़े देखा जा सकता है। यह वही शॉट है जो ट्रेलर रिलीज होने के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए रोशन ने लिखा, 'खलनायक के साथ आंखें मिला रहा हूं। फाइटर ऑन 25 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज हो रही है। 'IMAX 3D में बड़े पर्दे पर अनुभव' नवोदित अभिनेता ने भी ऋतिक की पोस्ट के नीचे टिप्पणी की और लिखा, 'धन्यवाद सर'।

इसे भी पढ़ें: Suresh Gopi की बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी, ममूटी और मोहनलाल | Watch Video

आखिरी बार ऋषभ को 'द एम्पायर' में देखा गया था

फाइटर से पहले ऋषभ साहनी निखिल आडवाणी की 'द एम्पायर' में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में उन्होंने बाबर के भाई महमूद का किरदार निभाया था। गौरतलब है कि उन्होंने द एम्पायर में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया था। इसके बाद वह दो अन्य वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' और 'बेस्टसेलर' में भी नजर आए। अब फाइटर से ऋषभ की पहली फिल्म होगी।

इसे भी पढ़ें: Vidya Balan और Pratik Gandhi ने शेयर की एक जैसी पोस्ट, Netizen बोले- लगता है साथ में आ रही हैं नयी फिल्म

एक्टर बनने से पहले ऋषभ एक मॉडल थे

अभिनय की दुनिया में आने से पहले ऋषभ एक मॉडल थे और शांतनु और निखिल जैसे बड़े डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर ऋषभ के 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और ऋषभ के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़