Suresh Gopi की बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी, ममूटी और मोहनलाल | Watch Video

Suresh Gopi
Suresh Gopi twitter
रेनू तिवारी । Jan 17 2024 3:50PM

साउथ सिनेमा के अभिनेता और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की शादी 17 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप जैसे मलयालम सितारे भी शादी में शामिल हुए।

साउथ सिनेमा के अभिनेता और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की शादी 17 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप जैसे मलयालम सितारे भी शादी में शामिल हुए। इस भव्य शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने स्वागत के लिए खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।


इसे भी पढ़ें: Vidya Balan और Pratik Gandhi ने शेयर की एक जैसी पोस्ट, Netizen बोले- लगता है साथ में आ रही हैं नयी फिल्म

खूबसूरत दुल्हन ने लाल कांचीपुरम साड़ी पहनी थी, जबकि दूल्हा केरल की धोती और शॉल में नजर आया। भाग्य सुरेश और श्रेयस मोहन की शादी सुबह 8:45 बजे पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में हुई।

सुरेश गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे पीएम मोदी

17 जनवरी को सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से हुई। इस जोड़ी के मिलन को मलयालम सिनेमा के दिग्गजों ने देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से समां बांधा और उनका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। प्रधानमंत्री अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे पूजा कार्यक्रम से समय निकालकर इस शादी में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Twinkle Khanna ने University of London से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, पति Akshay Kumar ने लिखा भावुक नोट

सितारों से सजे इस आयोजन को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में से एक माना जा रहा है। उत्सव में भाग लेने के लिए ममूटी और मोहनलाल पहले ही अपने परिवार के साथ पहुंच चुके थे। नवविवाहित जोड़े को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से माला मिली, जो केरल में भव्य शादी में मौजूद थे। शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा उपाय किये गये थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री पहले कोच्चि से हेलीकॉप्टर से गुरुवयूर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से उस मंदिर में पहुंचे, जहां भाग्य की शादी हो रही थी. शादी समारोह में मुख्य अतिथि रहे पीएम मोदी मंदिर में दर्शन के बाद समारोह स्थल पहुंचे। वह पारंपरिक पोशाक धोती और फुल शर्ट में भी नजर आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़