Anant Ambani and Radhika Wedding | अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी इस दिन मुंबई में होगी, शादी का कार्ड वायरल

Anant Ambani
ANI
रेनू तिवारी । May 30 2024 6:47PM

अब तक की सबसे प्रतीक्षित शादियों में से एक, अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक तरीके से की जाएगी।

अब तक की सबसे प्रतीक्षित शादियों में से एक, अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक तरीके से की जाएगी।

 

अनंत अंबानी और राधिका की शादी की योजना

मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह या भारतीय पारंपरिक ड्रेस कोड के साथ शादी समारोह के साथ शुरू होंगे। शनिवार, 13 जुलाई को भारतीय औपचारिक ड्रेस कोड के साथ शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा। रविवार, 14 जुलाई को भारतीय ठाठ ड्रेस कोड के साथ मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा।

इसे भी पढ़ें: Tu Hai Champion Song Out: चंदू चैंपियन का दूसरा गाना Kartik Aaryan के ट्रांसफ़ॉर्मेशन के बारे में है | Watch Video

शादी का कार्ड वायरल

अनंत अंबानी और राधिका का शादी का कार्ड भी वायरल हो गया है। इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज ने पोस्ट को शेयर किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने भगवान राम और सीता की तस्वीर वाले अनंत अंबानी और राधिका के लाल रंग के निमंत्रण कार्ड की तारीफ की।

इसे भी पढ़ें: Kota Factory 3 Netflix Release | जीतू भैया ने गणितीय अंदाज में किया कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज डेट का खुलासा, जानें कब होगा प्रीमियर

अनंत और राधिका की क्रूज पार्टी चल रही है

बता दें, अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी 29 मई को शुरू हुई थी। इस पार्टी की शुरुआत कई इवेंट्स की ओर से आयोजित वेलकम लंच से हुई। आज यानी 30 मई को TOGA पार्टी होगी, जिसमें मुकेश अंबानी अपनी पोती वेदा की ग्रैंड बर्थडे पार्टी भी होस्ट करेंगे। इस पार्टी का ड्रेस कोड 'प्लेफुल' होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़