Sooryavanshi Release Date: अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ अप्रैल में होगी दुनियाभर में रिलीज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 14 2021 3:06PM
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। ‘सूर्यवंशी’ कोरोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। ‘सूर्यवंशी’ कोरोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को पिछले साल 24 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण इसे रिलीज करने की योजना टाल दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी हुई कोरोना वायरस से संक्रमित! घर में हुई क्वारंटीन
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘हमने आपसे सिनेमाई अनुभव देने का वादा किया था और आपको वह मिलेगा। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। आ रहा है पुलिस,सूर्यवंशी 30 अप्रैल 2021 को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़