फिल्म की शूटिंग से पहले Ranveer Singh के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे Aditya Dhar, टेका मत्था, देखें तस्वीरें

Ranveer Singh
Instagram

धर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी और रणवीर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। रणवीर ने पोस्ट में कहा, 'जाको राखे साईंया, मार सके न कोय।'

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने रविवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। रणवीर और आदित्य ने अपनी आगामी फिल्म की दूसरे दौर की शूटिंग शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

इसे भी पढ़ें: किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

धर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपनी और रणवीर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। रणवीर ने पोस्ट में कहा, ‘‘जाको राखे साईंया, मार सके न कोय।’’

इसे भी पढ़ें: मेरे लिए तो था.... पहली नजर में ही Zaheer Iqbal को दिल दे बैठी थीं Sonakshi Sinha

रणवीर और आदित्य की आगामी फिल्म के शीर्षक का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस वर्ष की शुरुआत में टीम ने बैंकॉक में पहले चरण की शूटिंग की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़