इंटरव्यू में बोली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ठंडी, फीकी से ज्यादा सेक्सी और स्पाइसी कहलाना है पसंद
'सेक्सी' टैग के साथ इतने सालों तक बॉलीवुड में टिके रहने पर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वास्तव में इस टैग पर मैं इतने सालों तक बनी रही और इसे जल्द ही छोड़ने के मूड में नहीं हूँ। मैं फीकी या ठंडी कहलाने की जगह सेक्सी और मसालेदार कहलाना ज्यादा पसंद करुँगी।
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने सेक्सी लुक और परफेक्ट फिगर की वजह से अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं। 48 साल की उम्र में भी मलाइका की फिटनेस देखकर शायद ही किसी ने आहें नहीं भरी हो। तलाक की बात हो या फिर 19 साल के बेटे की सिंगल मदर होने की या फिर अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आने तक अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार चढाव देखे हैं।
पिंकविला के वुमन अप सीजन 3 के हाल ही में रिलीज हुए एक एपिसोड में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक जिसने भी उतार चढाव देखें उनके बारे में बात की है। 'सेक्सी' टैग के साथ इतने सालों तक बॉलीवुड में टिके रहने पर मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वास्तव में इस टैग पर मैं इतने सालों तक बनी रही और इसे जल्द ही छोड़ने के मूड में नहीं हूँ। मैं फीकी या ठंडी कहलाने की जगह सेक्सी और मसालेदार कहलाना ज्यादा पसंद करुँगी। मलाइका ने आगे कहा कि महीने के कुछ दिनों में मैं सेक्सी के बिलकुल अपोजिट हो जाती हूँ। महीने के 30 दिन आप अच्छा फील नहीं कर सकते हैं। महीने के 15 दिन मैं पीक पर होती हूँ और बाकी के 15 दिन मैं स्ट्रगल कर रही होती हूँ, क्योंकि इस समय महिलाएं हार्मोनल बदलाव से गुजरती हैं।
इसे भी पढ़ें: जेल में कैदी बनकर मनाया पूनम पांडे ने अपना 31वां जन्मदिन, कुत्तों को याद करके हुईं भावुक
इसके अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपनी इनसिक्योरिटी पर खुलकर बात करते हुए बताया कि मैं वर्कआउट कर सकती हूँ या फिर मैं फिट रह सकती हूँ। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मेरी इनसिक्योरिटी को भरने के लिए नहीं है। मैं ऐसा इसलिए करती हूँ क्योंकि मुझे यह करके अच्छा लगता है। अगर मुझे स्ट्रेच मार्क्स होने की वजह से ट्रोल किया जाता है, तो होने दो। लोगों के जीवन में इससे कही ज्यादा इनसिक्योरिटी हैं।
इसे भी पढ़ें: पैपराजी से अभिनेत्री सामंथा को प्रोटेक्ट करते नजर आएं अभिनेता वरुण धवन, देखें वायरल वीडियो
जब मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि केवल एक माँ होने के बजाय एक सिंगल कामकाजी माँ होना कितना महत्वपूर्ण और कठिन था। इसके जवाब में मलाइका ने कहा कि जब मैंने सिंगल मदर बनने का कदम उठाया उसके बाद मैं रुकी नहीं। उस समय आप महसूस करते है कि पूरी दुनिया आपके सिर पर बिखर गयी है और आप इस सबको कैसे मैनेज करेंगे। लेकिन मुझे लगता है यह एक बहुत नार्मल प्रोसेस है। मुझे यह फैसला लेना था और इसके लिए मुझे जिम्मेदार होना था। मेरा एक बेटा है, वह बड़ा हो रहा है, उसे मेरी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। हाँ, उस समय मैं भावनाओं से डरी हुई, कमजोर, भयभीत महसूस कर रही थी। मुझे पता था कि मैं बड़ी छलांग नहीं लगा सकती मुझे एक एक स्टेप लेना होगा। मुझे बस सिंगल मदर नहीं बल्कि वर्किंग सिंगल मदर बनने की जरूरत है। आप अभिनेत्री का पूरा इंटरव्यू नीचे देख सकते हैं।