Hema Malini और अनूप जलोटा सहित 100 कलाकार 45 दिवसीय ‘श्री राम राग सेवा’ का हिस्सा होंगे

Hema Malini
प्रतिरूप फोटो
ANI

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने कहा, 'प्राचीन परंपरा के अनुरूप, 26 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान के समक्ष ‘गुड़ी मंडप’ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार और कला परंपराएं शामिल रहेंगी।'

अयोध्या। हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल और सोनल मानसिंह समेत लगभग 100 कलाकार अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘‘श्री राम राग सेवा’’ पेश करेंगे। भगवान राम को समर्पित 45 दिवसीय भक्ति संगीत समारोह शुक्रवार को शुरू होगा और 10 मार्च को समाप्त होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने कहा, ‘‘प्राचीन परंपरा के अनुरूप, 26 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान के समक्ष ‘गुड़ी मंडप’ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 100 से अधिक प्रसिद्ध कलाकार और कला परंपराएं शामिल रहेंगी। ये कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान राम के चरणों में अपनी ‘राग सेवा’ पेश करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आई Parineeti Chopra, संगीत यात्रा पर निकलने की घोषण की

‘गुड़ी मंडप’, गर्भ गृह के सामने स्थित है, जहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य समारोह में भगवान राम की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। ट्रस्ट के सदस्य ने कहा, ‘‘ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले और समन्वयक यतींद्र मिश्रा हैं और इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली की संगीत नाटक अकादमी द्वारा सहयोग दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: Sana, Ayesha और Isha के साथ पार्टी करना Vicky Jain को पड़ा भारी, Ankita Lokhande के चाहनेवालों ने लगा दी तगड़ी क्लास

उन्होंने कहा, ‘‘राग सेवा की श्रृंखला में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की मालिनी अवस्थी हैं, जिनके गायन में ‘सोहर’, ‘बधावा’ और ‘मंगल गान’ शामिल होंगे।’’ ‘राग सेवा’ प्रस्तुत करने वाले प्रमुख कलाकारों में वैजयंती माला, सिक्किल गुरुचरण, पंडित साजन मिश्र, जसबीर जस्सी, अरुणा साईराम, स्वप्न सुंदरी, राहुल देशपांडे, सुरेश वाडकर, दर्शन झावेरी, उदय भावलकर, जयंत कुमारेश, पूर्ण दास बाउल, रजनी, गायत्री और देवकी पंडित शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़