जानिए इस बार के समर कलेक्शन में लड़कियों के लिए क्या है खास
गर्मियों के लिए कॉटन बेस्ट फैब्रिक है क्योंकि आरामदायक होने के साथ ही यह आसानी से पसीना भी सोख लेता है। आजकल कॉटन की शॉर्ट ड्रेस लेकर नी लेंथ ड्रेस और मैक्सी ड्रेस खूब पॉप्युलर हो रहे हैं। खासतौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस इस बार खूब चलन में है।
गर्मियों का मौसम यानी चिलचिलापी धूप और पसीना। ऐसे मौसम में स्टाइलिश दिखने से ज्यादा अहमियत लड़कियां कंफर्ट को देती है और स्टाइल भूलकर ढीले-ढाले आरामदायक कपड़े पहनती हैं। लेकिन ऐसा नहीं कि स्टाइल और कंफर्ट एक साथ न मिले। चलिए आपको बताते हैं आजकल लड़कियां कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए कैसे कपड़े पसंद करती हैं।
पेस्टल कलर्स- गर्मियों में डार्क कलर्स तो वैसे भी नहीं पहनें चाहिए क्योंकि यह सूरज की रोशनी को सोखकर और गर्मी देता है। गर्मियों में लाइट कलर के कपड़े ही पहने चाहिए और आजकल तो पेस्टल कलर्स की बहार है। टॉप से लेकर टीशर्ट और कुर्ती तक पेस्टल कलर में मिल रहे हैं और लड़कियों को ये रंग इस मौसम में बहुत भाते हैं।
कंफर्टेबल फैब्रिक- गर्मियों के लिए कॉटन बेस्ट फैब्रिक है क्योंकि आरामदायक होने के साथ ही यह आसानी से पसीना भी सोख लेता है। आजकल कॉटन की शॉर्ट ड्रेस लेकर नी लेंथ ड्रेस और मैक्सी ड्रेस खूब पॉप्युलर हो रहे हैं। खासतौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस इस बार खूब चलन में है। आजकल तो मैक्सी ड्रेस की स्टाइल में अनारकली कुर्ते भी मिलने लगे हैं।
शॉर्ट एंड सिंपल- क्रॉप टॉप या नॉर्मल हल्के फैब्रिक वाले टॉप के साथ स्कर्ट और हॉट पैंट भी कूल लुक देते हैं। ब्लू शॉर्ट डेनिम और व्हाइट टॉप/शर्ट तो एवरग्रीन है यह हमेशा ही स्टाइलिश लड़कियों की पहली पसंद रहता है।
डंगरी/जंपसूट- स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन है जंप सूट। लाइट फैब्रिक वाले जंपसूट गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं। आजकल यह ट्रेंड में भी है।
पलाज़ो- टाइट लैगिंग्स और चुड़ीदार की बजाय गर्मियों में पलाज़ो ज़्यादा पसंद किया जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेस पर सूट हो जाता है। इसे आप स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ती के साथ ही टीशर्ट/टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। पलाज़ो काफी कंफर्टेबल होता है। टीशर्ट/टॉप के साथ स्ट्रिप्स वाले या फ्लोरल प्रिंट वाले पलाज़ो पसंद किए जाते हैं।
पोलका और फ्लोरल- पोलका डॉट और फ्लोरल प्रिंट वाले टॉप और वनपीस ड्रेस कभी आउटडेटेड नहीं होते, तभी तो इस बार भी गर्मियों में यह आपको हर लड़की के वॉर्डरोब में दिख जाएगा। आजकल फ्लोरल प्रिंट वाले एंकल लेंथ कुर्तियां भी ट्रेंड में है।
गर्मियों के मौसम में लड़कियां इंडियन आउटफिट की बजाय वेस्टर्न आउटफिट ज़्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि यह कंफर्टेबल होने के साथ ही कैरी करने में भी आसान होता है।
- कंचन सिंह
अन्य न्यूज़