Young Skin: अनार ही नहीं छिलका भी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए फायदेमंद, ऐसे बनाएं ड्रिंक
बढ़ती उम्र के साथ ही त्वचा पर ढीलापन आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो अनार का छिलका आपके लिए फायदेमंद होगा। इसकी मदद से आप अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बना सकती हैं।
बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर ढीलापन आना सामान्य सी बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही खान-पान और देखभाल से त्वचा के इस ढीलेपन को कम किया जा सकता है। हालांकि कई लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट पर भी भरोसा दिखाते हैं। लेकिन एटी-एजिंग क्रीम और प्रोडक्ट अक्सर हमारी जेब पर भारी पड़ते हैं। वहीं सामान्य महिलाओं के लिए इस खर्चे को उठा पाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी खुद को यंग और ग्लोइंग दिखाना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर खूबसूरत और परफेक्ट स्किन पाने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए हेल्दी ड्रिंक्स आपके लिए काफी फायदेमंद होगी। इन ड्रिंक्स को आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं आपकी स्किन के लिए कौन से ड्रिंक फायदेमंद हैं और इन्हें घर पर कैसे बनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care: बढ़ती उम्र में स्किन को रखना है जवां और टाइट तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स
अनार के छिलके का ड्रिंक
अनार के छिलके से बनीं ड्रिंक स्किन के लिए एंटी एजिंग का काम करती है। इसके अलावा यह एक बढ़िया डिटॉक्स ड्रिंक भी है। अनार के छिलके का ड्रिंक बनाने के लिए एक अनार, थोड़ी सी तुलसी के पत्ते, दो से तीन ऑरेंज या कीनू के स्लाइस, पुदीने के पत्ते, एक ग्लास गर्म पानी और शहद लें। इसके बाद इमामदस्ते में अनार के दानों को निकालकर कूट लें। फिर एक ग्लास गर्म पानी में कुटे हुए अनारदानों और छिलकों को मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें तुलसी और पुदीने के पत्ते मिला दें।
अब किन्नू के स्लाइस डालकर कुछ देर के पानी को ऐसे ही छोड़ दें। करीब आधा घंटा बीतने के बाद पानी को छान लें और फिर आप इसका धीरे-धीरे सेवन करें। यह ड्रिंक आपके शरीर को एनर्जी देने के साथ ही स्किन को भी डिटॉक्स करने का काम करेगी। जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग होने के साथ ही एजिंग का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा।
अनार के छिलके का स्क्रब
अगर आप अनार के छिलके का स्क्रब बनाना चाहती हैं तो यह भी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसके लिए सबसे पहले आप अनार के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर में रोज वॉटर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को धीरे-धीरे फेस पर स्क्रब करें। इससे आपकी डेड स्किन साफ होगी। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा। बता दें कि अनार के छिलके के स्किन मॉइश्चराइज होती है। साथ ही इस स्क्रब से एक्ने और पिंपल की समस्या भी खत्म हो जाती है।
अन्य न्यूज़