जानिए शीट मास्क को इस्तेमाल करने का सही तरीका

sheet mask
मिताली जैन । Oct 31 2021 8:46AM

शीट मास्क आपकी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से दूर करते हैं। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने से लेकर उसे हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, मार्केट में कई अलग-अलग तरह के शीट मास्क मिलते हैं, जिन्हें आप अपने स्किन कंसर्न के अनुसार चुन सकते हैं।

जब भी स्किन को पैम्पर करने की बात होती है तो अक्सर महिलाएं केवल सीटीएम रूटीन पर ही भरोसा करती हैं। इतना ही नहीं, स्किन को अतिरिक्त पोषण देने के लिए फेस मास्क की मदद भी लेती हैं। हालांकि, इन दिनों शीट मास्क स्किन केयर रूटीन का एक अहम् हिस्सा बनते जा रहे हैं। आम महिलाओं से लेकर कई सेलेब्स भी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए शीट मास्क पर भरोसा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: झुर्रियों वाली स्किन को रेटिनॉल की मदद से एक बार फिर से बनाएं जवां-जवां

शीट मास्क आपकी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से दूर करते हैं। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने से लेकर उसे हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, मार्केट में कई अलग-अलग तरह के शीट मास्क मिलते हैं, जिन्हें आप अपने स्किन कंसर्न के अनुसार चुन सकते हैं। चूंकि यह इस्तेमाल करने में आसान है, इसलिए हर किसी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। हालांकि, शीट मास्क से मैक्सिमम बेनिफिट प्रॉप्त करने के लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से यूज करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको शीट मास्क को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखी जाने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको यकीनन बेहद लाभ होगा-

पहले करें स्किन की क्लीनिंग

कुछ महिलाएं शीट मास्क पैकेट को खोलकर सीधे ही अपनी स्किन पर अप्लाई कर लेती हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। गंदी स्किन पर शीट मास्क लगाने से आपको कोई लाभ नहीं होने वाला है। इसलिए सबसे पहले फेस वॉश की मदद से अपनी स्किन को क्लीन करें। अगर संभव हो तो शीट मास्क को अप्लाई करने से पहले आप स्किन को हल्का सा स्क्रब भी कर लें, क्योंकि इससे मास्क का सीरम व अन्य बेनिफिट्स आपको अधिक मात्रा में मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

लगाएं सही तरह से 

फेस को एक्सफोलिएट व क्लीन करने के बाद बारी आती है शीट मास्क लगाने की। इसे सही तरह से लगाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप शीट मास्क को अपने फेस पर लगाएं और फिर हाथों से हल्के से दबाएं ताकि यह आपकी स्किन को अच्छी तरह टच करे। करीबन 15-20 मिनट बाद तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर शीट मास्क हटाकर बचे हुए सीरम से फेस की मसाज करें। कुछ महिलाएं केवल चेहरे पर ही शीट मास्क लगाती हैं, जबकि आपको इसे गर्दन पर भी अवश्य लगाना चाहिए।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़