डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले इन बड़ी बातों का जरूर रखें ध्यान

keep-these-things-in-mind-before-applying-dark-lipstick
मिताली जैन । Feb 1 2019 4:07PM

ठंड के मौसम में होंठों का फटना एक आम समस्या है। ऐसे में अगर इन फटे होंठों पर अगर डार्क लिपस्टिक लगाई जाए तो वह लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। दरअसल, डार्क लिपस्टिक के कारण होंठ और भी अधिक पैची व डाई लगते हैं।

आज के समय में हर महिला अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती है। यह एक्सपेरिमेंट सिर्फ कपड़ों या स्टाइल तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि मेकअप में भी बदलाव करके एक नया लुक पाया जा सकता है। शायद यही कारण है कि हर महिला की मेकअप किट में कई तरह के कलर्स आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप भी इस बार पार्टी में न्यू लुक पाने के लिए डार्क लिपस्टिक लगाने का मन बना रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें−

इसे भी पढ़ेंः स्किन की खूबसूरती निखारता है यह चॉकलेट पील ऑफ मास्क

लिप्स को करें तैयार

ठंड के मौसम में होंठों का फटना एक आम समस्या है। ऐसे में अगर इन फटे होंठों पर अगर डार्क लिपस्टिक लगाई जाए तो वह लुक नहीं मिलता, जो वास्तव में मिलना चाहिए। दरअसल, डार्क लिपस्टिक के कारण होंठ और भी अधिक पैची व डाई लगते हैं। इसलिए अगर होंठ ड्राई या फटे हैं तो पहले उसे एक्सफोलिएट करें। इसके लिए शहद में कुछ बूंदें नारियल तेल व एक चम्मच चीनी डालकर मिक्स करें और उसे होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। करीबन पांच मिनट बाद ठंडे पानी से होंठ साफ करें।

ऐसे करें शुरूआत 

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर लगाना जरूरी है। यह आपके लिप्स को एक बेस देते हैं। अगर आप चाहें तो लिप बाम की एक पतली सी लेयर भी लगा सकती हैं। इसके बाद फेस मेकअप करें। जब यह लिप बाम सूख जाए, तो टिश्यू पेपर की मदद से अतिरिक्त बाम को हटाएं और फिर डार्क लिपस्टिक अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ेंः यह छोटी−छोटी गलतियां बन जाती हैं डार्क सर्कल्स की वजह

लिप ब्रश का इस्तेमाल

लिपस्टिक अप्लाई करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है, फिर चाहे आप लाइट लिपस्टिक लगाएं या डार्क। कभी भी लिपस्टिक को सीधे न लगाएं, बल्कि इसके लिए लिपब्रश का प्रयोग करें। ऐसा करने से होंठों के अंत पर भी लिपस्टिक बिना फैले हुए बेहद आसानी से लग जाती है। इतना ही नहीं, लिपब्रश की मदद से लिपस्टिक लगाने के पश्चात होंठों को एक नई डेफिनेशन मिलती है।  

इसका रखें ध्यान

आजकल हर शेड में डार्क कलर्स की लिपस्टिक अवेलेबल है, इसलिए किसी भी कलर को चुनने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह आपकी स्किन टोन को कॉम्पलिमेंट करता हो।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा निखारने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर करता है अदरक

मेकअप के दौरान फेस को बैलेंस करना बेहद जरूरी है। अगर आप डार्क लिपस्टिक लगा रही हैं तो चेहरे का अन्य मेकअप लाइट ही रखें ताकि हर किसी का ध्यान आपके लिप्स पर अवश्य जाए।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़