Hair Care: फ्रिजी बालों से ना हों परेशान, घर पर बनाएं ये हेयर जेल

frizzy and dry hair
Prabhasakshi
मिताली जैन । Jun 9 2024 3:39PM

अमूमन यह देखने में आता है कि जब गर्मी में बाल फ्रिजी होने लगते हैं तो हम तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि आपको बालों को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहिए। रूखे व फ्रिजी हेयर को मैनेज करने के लिए आप घर पर ही हेयर जेल बनाकर उसका इस्तेमाल करें।

गर्मी के मौसम में हमें बालों की कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से रूखे व फ्रिजी हेयर की समस्या बेहद आम है। गर्मी के मौसम में जब ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, तो बालों का मॉइश्चर कहीं खोने लगता है और वे रूखे व फ्रिजी हो जाते हैं। इतना ही नहीं, जब इस मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं तो ऐसे में हम उन्हें बार-बार धोते हैं। ओवरवॉशिंग के कारण भी बालों का नेचुरल ऑयल कहीं खो जाता है और वे रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि जब गर्मी में बाल फ्रिजी होने लगते हैं तो हम तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि आपको बालों को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहिए। रूखे व फ्रिजी हेयर को मैनेज करने के लिए आप घर पर ही हेयर जेल बनाकर उसका इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रूखे व फ्रिजी हेयर के लिए हेयर जेल बनाने के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Trendy Lipstick Shades: गर्मियों में जरूर ट्राई करें इस तरह के लिपस्टिक शेड्स, मिलेगा ग्लैमरस लुक

एलोवेरा से बनाएं हेयर जेल

एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है, इसलिए यह रूखे बालों को नमी प्रदान करता है। जब आप इससे हेयर जेल बनाते हैं तो यह बालों को स्टाइल करने के साथ-साथ रूखेपन को कम करता है।

आवश्यक सामग्री-

- एलोवेरा का पत्ता 

- एक कप पानी

- एक नींबू

हेयर जेल बनाने का तरीका-

- सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़ लें और उसका जेल निकाल लें। 

- अब एक कप पानी उबालें और उसमें एलोवेरा जेल के साथ-साथ एक नींबू का रस भी मिक्स करें।

- मिश्रण के गाढ़ा होने तक इसे 5 से 10 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा होने दें।

चिया सीड्स की मदद से बनाएं जेल

चिया सीड्स में कई तरह विटामिन और मिनरल होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, कैस्टर ऑयल एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है और रूखे बालों को नमी प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

- एक कप चिया सीड्स

- चार कप डिस्टिल्ड वॉटर

- दो बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल

- विटामिन ई ऑयल की 10 बूंदें

- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें

जेल बनाने का तरीका- 

- सबसे पहले एक पैन लें और उसमें डिस्टिल्ड वॉटर के साथ चिया सीड्स मिलाएं।

- अब इसे पैन को कवर कर दें और मिश्रण को रात भर ऐसे ही रहने दें।

- अब पैन को 10 से 15 मिनट तक गर्म करें।

- मिश्रण को हिलाएं और छलनी से छान लें।

- इसमें से चिया सीड को निकाल दें।

- अब आप विटामिन ई ऑयल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और कैस्टर ऑयल डालें और उन्हें मिलाएं।

- मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे स्टेरलाइज़ किए गए कंटेनर में डालें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़