विंटर में ड्राई स्किन से पाएं छुटकारा, इन 5 घरेलू उपाय को अजमाएं
सर्दी के सीजन में ड्राई त्वचा बहुत जल्द होती है। अगर स्किन की देखभाल नहीं करेंगे तो आपकी त्वचा बेहद बुरा हाल हो सकता है। ड्राई स्किन के कारण त्वचा फटने लगती है। इन सबसे बचने के लिए इन विंटर टिप्स को जरुर अपनाएं।
सर्दी का सीजन चल रहा है। इस दौरान फेस्टिव, शादियों का सीजन में शामिल होने और विंटर वैकेशन पर जाने का समय होता है। इस दौरान त्वचा की देखभाल करना काफी जरुरी होता है। वैसे तो सर्दियों में आराम करना अच्छा लगता है, इसके साथ ही त्वचा और बालों की समस्याएं। ठंड के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या ज्यादातर लोगों को होती है। ठंडी हवाओं के कारण स्किन से नमी छीन जाती है। जिससे यह ड्राई दिखने लगती है। आइए आपको बताते हैं सर्दियों में स्किन ड्राई से कैसे बचें।
गर्म पानी से स्नान न करें
सर्दियों में जितनी देर तक गर्म पानी में स्नान करना काफी मजेदार तो लगता है, लेकिन यह आपकी त्वचा की नमी और आवश्यक तेल को छीन लेता है। इससे अधिक नुकसान भी हो सकता है। आप ठंड के दौरान थोड़े समय के लिए स्नान करें और हमेशा गुनगुने पानी से नहाएं। ध्यान रखें कि सौम्य साबुन का ही प्रयोग करें जो त्वचा में नमी बनाएं रखें।
नारियल ऑयल से मॉइस्चराइज करें
नारियल का तेल उपयोग करने से त्वचा में नमी बनी रहती है। नहाने के बाद आप स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइजिंग बनाने के लिए नारियल का तेल जरुर लगाएं। नारियल का तेल दो बार लगाएं एक दिन नहाने के बाद और रात में सोने से पहले।
शहद और दूध का मास्क
सर्दियों में दूध और शहद किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसके प्रयोग से त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज करने के लिए संयोजित किया जा सकता है। हनी और मिल्क के फेस मास्क से यूज से स्किन कोमल और मुलायम बनती है।
ओटमील बाथ
सर्दियों में स्किन की जलन शांत करने और चेहरे पर नमी लाने के लिए आप हल्के गर्म पानी में स्नान करने से पहली ओट्स को पीसकर बॉडी पर लगा लें। ओटमील एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो सूखेपन के कारण होने वाली खुजली और लालिमा को काफी हद तक कम कर सकता है। इसके बाद इसे पानी से धो लें और बाद में हल्का मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
आप चाहे तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर एक नेचुरल टोनर बना सकते हैं। इसे आप रात को स्किन पर लगा सकते है। स्किन की दरारों के रिपेयर करने के लिए यह टोनर बेहद फायदेमंद है।
अन्य न्यूज़