Fashion: गॉर्जियस लुक पाने के लिए पुरानी साड़ी से बनाएं खूबसूरत पोटली बैग, ऐसे करें लुक को कंप्लीट

Fashion
Creative Commons licenses

शादी के सीजन में हर कोई अपने लुक को स्टाइलिश बनने का प्रयास करता है। ऐसे में अगर आप बैग या पोटली पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो आप कुछ पुरानी साड़ियों से स्टाइलिश पोटली बना सकती हैं। जौ आपके हर एथनिक लुक के साथ बेस्ट लगेंगी।

शादी के सीजन में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। खासतौर पर लड़कियां और महिलाएं अपने स्टाइल को लेकर काफी चिंतित रहती हैं और वह खुद को बेसट दिखाने के लिए पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। फिर चाहे शादी खुद के घर में हो या किसी दोस्त की। इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होती है। अपने लुक को बेस्ट बनाने और लुक को कंप्लीट करने के लिए अक्सर हम सभी एथनिय वियर के साथ ज्वेलरी चुनते हैं। लेकिन पर्स या पोटली में अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं।

अगर आप भी किसी शादी या फंक्शन के लिए पर्स या पोटली में पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। एथनिक वियर के साथ पोटली बैग काफी अच्छे लगते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पुरानी साड़ियों से पोटली बैग बनाना बताएंगे। जिससे कि आप बिना पैसे खर्च किए स्टाइलिश दिखेंगी। यह बैग देखकर कोई भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: सोनाक्षी के इन लुक्स को रीक्रिएट कर खुद को बनाएं स्टाइलिश, हर कोई करेगा तारीफ

कढ़ाई वाली पोटली

अगर आप शादी या फंक्शन में हैवी वर्क वाली साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इसके साथ आप ऐसा ही पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। आजकल हर किसी के पास एम्ब्रोइडरी वर्क वाली साड़ियां हर किसी के पास होती है। इस साड़ी से आप पोटली बैग तैयार कर सकती हैं।

मिरर वर्क पोटली

अगर आप शादी या फंक्शन में मिरर वर्क के कपड़े पहन रहीं हैं तो आप इसके साथ मिरर वर्क वाली पोटली को कैरी कर सकती हैं। इसको आप घर पर बेहद आसान तरीके से बना सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई मिरर वर्क वाली साड़ी है तो आप भी इसकी मदद से स्टाइलिश पोटली बना सकते हैं।

स्टोन वर्क की पोटली

अगर आपके पास स्टोन वर्क वाली साड़ी है तो इससे आप आसानी से बैग बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस पोटली से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

पर्ल डिजाइन पोटली

शादी के कार्यक्रमों में पर्ल डिजाइन वाली पोटली बैग कैरी करना एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। इसके लिए आप किसी सिंपल पुरानी साड़ी से बैग बनाकर उसको मोतियों से सजा सकती हैं।

चुनरी प्रिंट पोटली बैग

चुनरी प्रिंट की साड़ी तो लगभग हर महिला के पास होती है। ऐसे में आप इस साड़ी से पोटली बैग बनाकर तैयार कर सकती हैं। चुनरी प्रिंट पोटली आपके हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़