Skin Care Tips: विंटर में स्किन हाइड्रेशन का ख्याल रखेंगे ये टिप्स
ठंड के मौसम में स्किन की हाइड्रेशन संबंधी जरूरतें बढ़ जाती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर प्रोडक्ट पर अधिक ध्यान दें। मसलन, विंटर में अपनी स्किन की क्लीनिंग करने के लिए आप मॉइश्चराइजिंग बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं आपकी स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देती हैं। ऐसे में स्किन का ख्याल रखने के लिए उसकी नमी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। विंटर में स्किन हाइड्रेशन का ख्याल रखना काफी मुश्किल होता है। हो सकता है कि आप भी इस मौसम में रूखी व डल स्किन के कारण परेशान हो रहे हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप विंटर स्किन हाइड्रेशन का ख्याल रख सकते हैं-
मॉइश्चराइजिंग क्लींजर का करें इस्तेमाल
ठंड के मौसम में स्किन की हाइड्रेशन संबंधी जरूरतें बढ़ जाती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर प्रोडक्ट पर अधिक ध्यान दें। मसलन, विंटर में अपनी स्किन की क्लीनिंग करने के लिए आप मॉइश्चराइजिंग बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे ना केवल आपकी स्किन बेहतर तरीके से क्लीन होती है, बल्कि उसका नेचुरल मॉइश्चर भी बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: Fashion Trend: कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए जींस के साथ पेयर करें ये कुर्ती, हर कोई करेगा तारीफ
ह्यूमिडिफ़ायर का करें इस्तेमाल
यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकता है। ठंड के मौसम में इनडोर हीटिंग सिस्टम के कारण हवा शुष्क हो सकती है। ऐसे में ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह हवा में नमी जोड़ता है, जिससे आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी होने से बचती है।
प्रोटेक्टिव हो कपड़े
आप अपनी स्किन को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए ग्लव्स, स्कार्फ और टोपी पहनें। ऐसा करने से स्किन का मॉइश्चर लॉस कम होता है और हाइड्रेशन लेवल बना रहता है।
स्किन को करें एक्सफोलिएट
ठंड के मौसम में अपनी स्किन को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। जब आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं तो इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। जिससे स्किन में ब्यूटी प्रोडक्ट्स अधिक बेहतर तरीके से प्रवेश कर पाता है। हालांकि, आप अपनी स्किन को जलन से बचाने के लिए जेंटल एक्सफोलिएट सलेक्ट करें।
लगाएं हाइड्रेटिंग मास्क
अपनी स्किन के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखने के लिए आप हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल भी जरूर करें। आप अपनी स्किन को अतिरिक्त नमी देने के लिए आप सप्ताह में एक या दो बार हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करें। हयालूरोनिक एसिड या एलोवेरा जैसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने आपकी स्किन को नमी मिलती है।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़