बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान से सीखें ये 5 कमाल के मेकअप टिप्स

kareena kapoor khan

करीना कपूर बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक स्टाइल आइकॉन भी हैं। लाखों लड़कियां करीना के मेकअप और फैशन स्टाइल को फॉलो करती हैं। अगर आप भी करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके मेकअप लुक्स से ये 5 टिप्स ले सकती हैं।

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक स्टाइल आइकॉन भी हैं। लाखों लड़कियां करीना के मेकअप और फैशन स्टाइल को फॉलो करती हैं। अगर आप भी करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके मेकअप लुक्स से ये 5 टिप्स ले सकती हैं -

इसे भी पढ़ें: जिद्दी व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 होममेड फेस पैक

काजल से बिखेर सकती हैं जादू  

अगर आप करीना कपूर को फॉलो करते हैं तो आपको जरूर पता होगा कि उन्हें काजल कितना पसंद है। अगर आप मेकअप करने के मूड में नहीं हैं तो करीना की तरह बस आंखों में काजल लगा सकती हैं। इससे आपको आँखें बड़ी लगेंगी और आपका चेहरा अपने आप खिला हुआ नज़र आएगा। 

दिन में करें लाइट मेकअप 

वैसे तो करीना को बोल्ड मेकअप और रेड लिप्स बहुत पसंद है। लेकिन जब किसी डे फंक्शन में जाना होता है तो वे न्यूड शेड की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाना पसंद करती हैं। आप भी करीना की इस मेकअप टिप से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 


सही कंटूरिंग है जरूरी 

अगर आप भी करीना कपूर जैसे उभरे हुए चीक बोंस चाहते हैं तो अपने कंटूर पाउडर का सही इस्तेमाल करें। इसके लिए आप क्रीम या पाउडर कंटूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन गलत कंटूरिंग से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसके साथ ही, सही कंटूरिंग के लिए अच्छा बेस होना भी बहुत जरूरी है। 


एक्सपेरिमेंट करने से डरें नहीं 

करीना अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं हैं। वैसे तो करीना को स्मोकी आइज पसंद हैं लेकिन उन्होंने मेटैलिक आईशैडो और ग्लिटरी आई भी ट्राई की हैं। आप भी करीना के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों को करना है दूर, तो इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

हाईलाइटर करेगा कमाल 

 अगर आप करीना जैसी चमकदार स्किन चाहती हैं तो अच्छे स्किनकेयर रूटीन के अलावा किसी अच्छे हाईलाइटर में भी निवेश करें। गालों पर थोड़ा सा हाईलाइटर लगाने से आपके चीक बोंस शार्प और अपलिफ्टेड दिख सकते हैं। आप चाहें तो अपने फाउंडेशन में हाईलाइटर मिलाकर भी लगा सकती हैं।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़