Renault India ले कार आया जबरदस्त ऑफर, मिनटों में करें टेस्ट ड्राइव

Renault Experience Days
ANI

यूरोपियन ब्रांड रेनो ने भारत में एक नया अभियान शुरू किया है जिसे 'रेनो एक्सपीरियंस डेज' नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत 2 ऑफर लाए गए हैं जिन्हे, 'शोरूम ऑन व्हील' और 'वर्कशॉप ऑन व्हील' नाम दिया गया है।

जिस तरीके से भारत में कार का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए सभी बड़े ब्रांड अपने रोज नए मॉडल लांच कर रहे हैं और खरीदारों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

इसी को ध्यान में रखते हुए यूरोपियन ब्रांड रेनो ने भारत में एक नया अभियान शुरू किया है जिसे 'रेनो एक्सपीरियंस डेज' नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत 2 ऑफर लाए गए हैं जिन्हे, 'शोरूम ऑन व्हील' और 'वर्कशॉप ऑन व्हील' नाम दिया गया है। 

यह अभियान ऑल इंडिया लेवल पर लॉन्च किया गया है और इसके अंतर्गत 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। इन सभी प्रदेशों में 625 स्थान पर यह सर्विस रेनो इंडिया के द्वारा लांच की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Thar के बाद Bolero और Scorpio N को भी मिलेगी इलेक्ट्रिक अवतार, Mahindra ने किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जहां वाहन उद्योग में 'शोरूम ऑन व्हील के तहत ग्राहकों को सीधे उनके मोबाइल पर गाड़ी का फुल एक्सपीरियंस देने की सुविधा दी जा रही है। इस अभियान के तहत कोई भी कस्टमर ब्रांड के किसी भी लेटेस्ट या पुराने मॉडल को सेलेक्ट कर सकता है और वहां से सेल्स कर्मी उसे डायरेक्शन देंगे और मॉडल के बारे में पूरी जानकारी उसके मोबाइल पर  देंगे या फिर उसे स्थान पर देंगे। 

इसके साथ ही उनको ऑन स्पॉट टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और कार फाइनेंस भी देने की सुविधा शुरू की गई है। पहली बार हो रहा है जब इस तरीके का एक्सपीरियंस ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर देखने को मिलेगा और गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी भी उन्हें देखने को मिलेगी। इस एक्सपीरियंस में उन्हें गाड़ी से रिलेटेड लेटेस्ट इनोवेशन, सेफ्टी फीचर और नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा।

इतना ही नहीं इस अभियान के तहत कस्टमर अपने पसंदीदा कार की टेस्ट ड्राइव भी कर सकेंगे। 

दूसरा है 'वर्कशॉप ऑन व्हील', रेनो इस अभियान के तहत अपने कस्टमर को एक बेहतर एक्सपीरियंस फील कराना चाहता है, जिसके लिए वह अपने कस्टमर के डोर स्टेप पर वर्कशॉप की पूरी सुविधा और सर्विस देने की योजना बनाया है। बता दें कि रेनो का यह मोबाइल वर्कशॉप पूरी तरीके से लेटेस्ट इक्यूपमेंट्स के साथ आएगी और इस टीम में ट्रेंड टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे और आपके दरवाजे पर ही आपकी कार की सर्विसिंग की सुविधा आपको मिल जाएगी।

  

तो आप भी अगर रेनो की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आगे चलकर आप इस अभियान का आसानी से आनंद उठा सकेंगे और अपने घर बैठ कार की सर्विस भी करा सकेंगे। बता दें कि रेनो इंडिया जल्द ही भारत में तीन नए मॉडल पेश करने जा रही है जिसे, ट्राइबर, काइगर और क्विड के नाम से 2025 तक लांच करने की योजना है। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़