गुम हो गया है आपका ड्राइविंग लाइसेंस तो ऐसे करें घर बैठे प्राप्त

Duplicate Driving Licence
Creative Commons licenses

डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको सारी डिटेल सारी इनफार्मेशन भरनी होगी जो पूछी जा रही है। इसके बाद आपको LLD फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको भरना है।

आज की तेजी से भागती दुनिया में अगर आपको भी तेजी से भागना है तो वाहनों का इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी हो जाता है। अब चाहे वह दो पहिया वाहन हो या फिर चार पहिया वाहन हो अगर आप किसी भी प्रकार के वाहन का इस्तेमाल करते हैं उसे चलते हैं तो ऐसे में आपके पास इसे चलाने का अधिकार यानी की ड्राइविंग लाइसेंस रहना बहुत ही जरूरी है और यही वजह है कि कई बार लोग अक्सर लोग अपने जेब में, अपने पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर घूमते हैं। लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं वह इसके आगे की बात है। क्या होता है कि कई बार आपका पर्स चोरी हो जाता है या आपके जेब से ड्राइविंग लाइसेंस कहीं गिर जाता है या खो जाता है, तो आप परेशान होते हैं। अब नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए या इसका डुप्लीकेट लाइसेंस पाने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता है और कई बार इसके चक्कर में आपको महीनों तक परेशान रहने की नौबत आ जाती है। 

तो यहां हम बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए या डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस निकलवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि घर बैठे आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास आ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बहुत बदल गई Hyundai Creta! 16 जनवरी को हटेगा पर्दा, जानें इसके बारे में सबकुछ

किसी कारण से आपका ड्राइविंग लाइसेंस अगर खो गया है तो सबसे पहला काम जो आपको करना है वह यह है कि अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर आपको इसकी FIR दर्ज करवानी होगी। अगर आप गुमशुदगी का FIR नहीं करवा रहे हैं तो भी अगर आप नया ड्राइविंग लाइसेंस अगर चाहते हैं क्योंकि आपका ड्राइविंग लाइसेंस फट गया है या ड्राइविंग लाइसेंस नया लेना है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सबमिट करना होगा तब जाकर आपको नई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का अधिकार प्राप्त हो पाएगा। 

ऐसे करें RTO की वेबसाइट पर  अप्लाई 

अब डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको सारी डिटेल सारी इनफार्मेशन भरनी होगी जो पूछी जा रही है। इसके बाद आपको LLD फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको भरना है। इसमें लिखे सारी डॉक्युमेंट्स को आप अटैच कर लेंगे।

अब यहां से आप इस डॉक्यूमेंट को प्रिंट आउट निकलवा ले और इसमें लिखी हुई सारी जरूरी डॉक्यूमेंट आप अटैच कर लें। इसके बाद आप सीधे इस फॉर्म को लेकर को लेकर आरटीओ ऑफिस में जाकर इसे जमा करवा दें। 

बता दें कि इसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं, ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन के बाद आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

  

अगर आप ऑफलाइन जाकर ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसी आरटीओ ऑफिस जाना होगा जहां से अपने ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया था। वहां भी आपको  LLD फॉर्म भरकर उसे वहीं पर सबमिट करना रहता है, इसके अलावा आपको आरटीओ ऑफिस में ही बता दी जाएगी इसके लिए निर्धारित फीस क्या है और आप वहां फीस जमा कर दें, तो यहां भी आपको आपका डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस 30 दिनों के बाद आपके एड्रेस पर आ जाएगा। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़