Christmas पर करनी है यूनिक डेकोरेशन तो यहां से लें आइडियाज

christmas decor
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Dec 24 2023 10:02AM

क्रिसमस के अवसर पर अपने घर को एक क्लासी लुक देने के लिए आप विंटेज आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कुछ छोटे साइज की विंटेज आइटम्स को बतौर क्रिसमस ट्री ऑरनामेंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जिसे लेकर हर कोई बेहद ही उत्साहित रहता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई क्रिसमस के मौके पर मस्ती करना चाहता है। घर में रहते हुए भी क्रिसमस की फील आए, इसके लिए डेकोरेशन पर खास ध्यान दिया जाता है। अमूमन लोग हर साल क्रिसमस पर अपने घर को एक ही तरह से सजाते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो इस खास अवसर पर भी अपने घर को एकदम यूनिक लुक दे सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको क्रिसमस डेकोरेशन के कुछ न्यू आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-

विंटेज आइटम्स से सजाएं घर

क्रिसमस के अवसर पर अपने घर को एक क्लासी लुक देने के लिए आप विंटेज आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कुछ छोटे साइज की विंटेज आइटम्स को बतौर क्रिसमस ट्री ऑरनामेंट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की आइटम्स खरीदने के लिए आप थ्रिफ्ट स्टोर का रुख कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: स्टील के पैन को आसानी से बना सकते हैं नॉन स्टिक, बस फॉलो करें ये सिंपल हैक्स, नहीं चिपकेगा खाना

किताबों का लें सहारा

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन किताबों की मदद से भी क्रिसमस डेकोरेशन की जा सकती है। अगर आप चाहें तो किताबों को कुछ इस तरह रखें कि वे एक खूबसूरत क्रिसमस ट्री की तरह नजर आए। आप इसे और भी अधिक खूबसूरत दिखाने के लिए किताबों के चारों ओर रिबन बांधें। यकीनन मानिए किताबों की मदद से इस बार आपका क्रिसमस सेलिब्रेशन बेहद ही खास नजर आएगा।

पुराने सामान की लें मदद

अगर आप एक बजट फ्रेंडली क्रिसमस सेलिब्रेशन चाहते हैं तो ऐसे में पुराने सामान का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। उदाहरण के तौर पर, पुराने स्वेटरों को आप आरामदायक और अनोखे क्रिसमस स्टॉकिंग्स में दोबारा काम में ला सकते हैं। इसी तरह पुरानी आइटम्स रेथ बनाने या फिर क्रिसमस डेकोरेशन के दौरान इस्तेमाल की जा सकती हैं।

थीम डेकोरेशन

आमतौर पर, हम क्रिसमस पर एक ही तरह डेकोरेशन करते हैं और क्रिसमस ट्री को भी हर साल एक ही अंदाज में सजाते हैं। लेकिन इस साल अगर आपने कुछ अलग करने का मन बनाया है तो ऐसे में आप अपने क्रिसमस ट्री के लिए एक खास थीम चुनें, जैसे विंटर वंडरलैंड या बीच आदि। आप अपनी थीम को ध्यान में रखते हुए ऑरनामेंट्स आदि भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़