Monsoon Hair Care Tips: बारिश के मौसम में बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

 hair fall during monsoon
unsplash

अधिकतर लोग बारिश के मौसम में बालों के ज़्यादा टूटने- झड़ने, डैंड्रफ और ड्राईनेस जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। मानसून में बाल ज़्यादा ऑयली हो जाते हैं और अगर बालों की ठीक से देखभाल ना की जाए तो बाल डैमेज हो जाते हैं।

बारिश के मौसम में बालों की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है और साफ-सफाई का भी ध्यान देना होता है। बारिश के मौसम में उमस ज़्यादा होती है जिससे स्किन और बालों की तमाम समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अधिकतर लोग बारिश के मौसम में बालों के ज़्यादा टूटने- झड़ने, डैंड्रफ और ड्राईनेस जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लगातार झड़ने से बाल बेजान और बहुत ज़्यादा पतले हो जाते हैं जिससे हमारी चिंता और ज़्यादा बढ़ सकती है। मानसून में बाल ज़्यादा ऑयली हो जाते हैं और अगर बालों की ठीक से देखभाल ना की जाए तो बाल डैमेज हो जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनकी मदद से आप मानसून में अपने बालों की अच्छी देखभाल कर पाएंगे और उन्हें डैमेज होने से बचा सकते हैं -

दही और नींबू

मानसून में बालों को झड़ने से रोकने के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें 1 नींबू का रास निचोड़कर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने सिर की त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू और पानी से बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों को मॉइस्चर मिलता है और बालों का झड़ना कम हो जाता है। एक साथ लगाने से बालों का गिरना कम होता है। बारिश में बालों के लिए एक प्राकृतिक मॉयश्चराइजर की तरह काम करता है। इससे सिर की त्वचा का रूखापन दूर होता है। रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है। दही और नींबू को साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने दें, उसके बाद बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: एक्ने से ना हों परेशान, बस टमाटर का करें इस्तेमाल

गर्म तेल से करें बालों की मालिश

मानसून में कई महिलाएं तेल नहीं लगाती हैं जिसके कारण उनके बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। मानसून में बालों की ज़्यादा देखभाल करनी पड़ती हैं। बालों को मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार गर्म तेल से बालों की मालिश करें। नारियल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। आप चाहें तो बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्म तेल से बालों की मालिश करने से उन्हें सही पोषण मिलता है और बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।

इसे भी पढ़ें: पेट में गैस के कारण हो रहा है सिरदर्द तो आजमाएं ये घरेलु उपाय, जल्द मिलेगी राहत

तेल और कपूर

मानसून में अकसर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है जिसके कारण खुजली होती है और बाल झड़ने लगते हैं। बालों से रूसी दूर करने के लिए तेल में कपूर को मिक्स करके लगाएं। इससे सिर की त्वचा को ठंडक मिलेगी और रूसी से भी छुटकारा मिलेगा।

एप्पल साइडर विनेगर से धोएं बाल

अगर आपके बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो आप बालों को एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) से धोएं। इसके लिए शैंपू करते समय पानी में 2 चमच्च  एप्पल साइडर विनेगर मिला लें और इससे बालों को धोएं। ऐसा करने से स्कैल्प (सिर की त्वचा) पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी निकल जाती है और बाल चमकदार बनते हैं।


मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक

अगर मानसून में आपके बाल बेजान और रूखे हो गए है तो बालों में मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाएं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में पुदीने की पत्ती का पेस्ट और नींबू का रस मिलाएं और बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को शावर कैप से ढक कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में बालों को शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों में चमक वापस आ जाएगी।  


एग मास्क

मानसून में रूखे और बेजान बालों की देखभाल के लिए एग मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक अंडे में दो टेबलस्पून दही मिलाकर बालों में लगाएं और  15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में शैंपू कर लें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और बाल बाउंसी और चमकदार बनेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़