एक्ने से ना हों परेशान, बस टमाटर का करें इस्तेमाल

acne
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jun 19 2022 8:15AM

गर्मी के मौसम में टमाटर के साथ खीरे को मिक्स करके लगाया जा सकता है। ये दोनों मिलकर चेहरे के ऑयल को कम कर सकते हैं और एक्ने को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर के रस में खीरे का रस मिक्स करें।

जब स्किन प्रॉब्लम्स की बात होती है तो उसमें एक्ने का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कभी हार्मोनल तो कभी खानपान तो कभी स्किन टाइप के चलते लोगों को एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि एक्ने की समस्या होने पर लोग मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की एंटी-एक्ने क्रीम्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जो वास्तव में काफी महंगी होती हैं। जबकि आपको बेवजह इतने सारे पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी किचन में मौजूद इंग्रीडिएंट्स की मदद से ही एक्ने की छुट्टी कर सकते हैं। इन्हीं इंग्रीडिएंट्स में से एक है टमाटर। यह ना केवल स्किन लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है, बल्कि एक्ने की अपीयरेंस को भी कम करने में मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: हाई बीपी और शुगर जैसी बीमारियों को छूमंतर कर देगी ये 'रेड हर्बल टी', जानें बनाने का तरीका

टमाटर और दही का करें इस्तेमाल

टमाटर को दही और बेसन के साथ मिक्स करके फेस पैक तैयार किया जा सकता है। यह पैक आपकी स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ एक्ने को भी दूर करता है। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच टमाटर का गूदा, एक बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब अपने फेस को क्लीन करके इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, चेहरे पर हल्का पानी डालें और धीरे-धीरे रब करते हुए चेहरे को क्लीन करें।

टमाटर और खीरे का करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में टमाटर के साथ खीरे को मिक्स करके लगाया जा सकता है। ये दोनों मिलकर चेहरे के ऑयल को कम कर सकते हैं और एक्ने को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर के रस में खीरे का रस मिक्स करें। यह एक टोनर के रूप में काम करेगा। हर रात अपने चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर को चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा बाद चेहरे को साफ पानी की मदद से क्लीन कर दें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियो में टैनिंग को दूर करने के लिए इस तरह बनाएं एंटी-टैनिंग मास्क

पल्प का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव नहीं है तो आप टमाटर के पल्प को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि टमाटर में प्राकृतिक रूप से सैलिसिलिक एसिड होता है, इसलिए आप इसका उपयोग अपनी त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने और मुंहासों से लड़ने के लिए कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक पके टमाटर को मैश करें और गूदे को प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप एक दो दिन छोड़कर इस उपाय को अपना सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़