Naturally Black Hair: बालों को नेचुरली काला करने के लिए घर पर बनाएं ये खास तेल, शाइनी होंगे बाल

Naturally Black Hair
Creative Commons licenses

अगर आप भी सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं।

हम सभी अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार यह भूल जाते हैं कि केमिकलयुक्त यह प्रोडक्ट हमारे बालों के नुकसान भी पहुंचाते हैं। कई बार गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। हालांकि आज कम समय में कम उम्र में भी बालों के सफेद होने की समस्या देखी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले जो लाइफस्टाइल होती थी, अब उसमें काफी बदलाव आया है।

जिसके कारण हमारे बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको अपनाने से आपके बाल नेचुरल तरीके से काले और मजबूत होंगे।

इसे भी पढ़ें: Blackhead Remover At Home: नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स को नेचुरल तरीके से करें रिमूव, घर पर आजमाएं ये सिंपल टिप्स

सरसों के तेल और हल्दी

अगर कम उम्र में ही आपके बाल सफेद होने लगे हैं, तो आप सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके बाल नेचुरली काले होंगे और बालों को मजबूती भी मिलेगी। बता दें कि सरसों का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

सरसों और आंवला लगाएं

यदि आप बालों को नेचुरली काला करना चाहते हैं, तो आप सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल में आंवले को मिलाकर बालों पर अप्लाई करें। इससे आपको फायदा मिलेगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले लोहे का तवा लें और इसमें सरसों का तेल डालें।

फिर इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं।

अब इन दोनों चीजों को अच्छे से पका लें।

आप चाहें तो इसमें करी पत्ता भी डाल सकते हैं।

अब इसमें पीसा हुआ आंवला डालें।

अब इस मिश्रण को ठंडा कर इसे बालों में अप्लाई करें।

फिर अपने स्कैल्प पर मसाज करें।

इसको अपने बालों में लगा रहने दें।

फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें।

सप्ताह में एक बार इस मिश्रण को बालों पर लगाने से आपके बाल नेचुरली काले होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़