खबरें पढ़ने के ही काम नहीं आता अखबार, ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल
घर में ऐसी कई जगह होती हैं, जहां पर शीशे का इस्तेमाल किया जाता है। आपको शायद पता न हो लेकिन पुराना अखबार कांच की सफाई बहुत ही बेहतरीन तरीके से करता है। बस आपको किसी बाउल में थोड़ा पानी और व्हाइट विनेगर मिलाना है।
सुबह का समय हो और चाय के साथ अखबार न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। डिजिटलीकरण के इस युग में भी लोग अखबार पढ़ना काफी पसंद करते हैं, लेकिन जब अखबार पुराना हो जाता है तो लोग उसे बेकार समझकर रद्दी में फेंक देते हैं। अगर आप भी अब तक ऐसा ही करते आए हैं तो समझ लीजिए कि यह आपकी भूल है। दिन बदलने के साथ भले ही अखबार में छपी खबर पुरानी हो जाए लेकिन फिर भी इससे उसकी कीमत कम नहीं होती। आप चाहें तो पुराने अखबार से बहुत कुछ नया कर सकते हैं−
इसे भी पढ़ें: चलिए जानते हैं कैसे करें बेकार बल्ब का इस्तेमाल
करें सफाई
घर में ऐसी कई जगह होती हैं, जहां पर शीशे का इस्तेमाल किया जाता है। आपको शायद पता न हो लेकिन पुराना अखबार कांच की सफाई बहुत ही बेहतरीन तरीके से करता है। बस आपको किसी बाउल में थोड़ा पानी और व्हाइट विनेगर मिलाना है। अब आप अखबार को गोल करके इस मिश्रण में डुबोएं और कांच साफ करें। कांच चमकने लगेगा।
बदलें घर
जब भी हम घर बदलते हैं तो कांच की चीजों के टूटने का डर बना रहता है। आप चाहे किसी भी कोशिश कर लें, कोई न कोई सामान टूट ही जाता है। ऐसे में आप बॉक्स में कुछ अखबार को गोल−गोल करके रख दें। साथ ही कांच के सामान को भी अखबार से लपेट दें। इससे कांच का सामान टूटने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: पुरानी जुराबों का करें कुछ इस तरह बेहतरीन इस्तेमाल
फ्रिज का सामान
अमूमन लोग मानते हैं कि फ्रिज में रखा सामान जल्द खराब नहीं होता। लेकिन फ्रिज की वेजी डाअर में अक्सर सब्जी से पानी टपकता है और सारी सब्जियां ही खराब हो जाती है। ऐसे में आप वेजी डाअर में पहले अखबार बिछाएं। उसके बाद सब्जियां रखें। इससे अखबार सारा लिक्विड व बदबू को सोख लेगा और आपकी सब्जी जल्द खराब नहीं होगी।
पकाएं फल
आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन अखबार फल पकाने के भी काम आता है। अगर आप मार्केट के एक साथ फल ले आई हैं, जो अभी तक सही से पके नहीं हैं तो आप उन्हें जल्दी पकाने के लिए अखबार की मदद लें। बस आप अपने कम पके फल को अखबार में लपेट दें। आप देखेंगी कि फल जल्दी पक गए हैं। अब आप उन्हें आसानी से खा सकती हैं।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़