Navratri 2024: नवरात्र में मां दुर्गा के भोग के लिए बनाएं लौकी का हलवा, नोट करें आसान रेसिपी

Lauki halwa
Instagram/@food_hauls

नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। नवरात्रि त्योहार की तैयारियां शुरु हो चुकी है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। भक्त जन 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं। नवरात्र में मां को भोग भी लगया जाता है। आप भी नवरात्रि में मां दुर्गा के भोग के लिए लौकी का हलवा बना सकते हैं। आइए जानते हैं लौकी का हलवा कैसे बनाएं।

श्राद्ध के समाप्त होते ही अगले दिन शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। नवरात्रि पर्व पूरे देश में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल लेग होते हैं और गरबा-डांडिया नाइट का कार्यक्रम अयोजन होता होता है। इस बार नवरात्रि का उत्सव 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 11 अक्टूबर 2024 को हो रहा है। नवरात्रि में मां भवानी के नौ दिनों तक अलग-अलग चीजों का भोग प्रसाद में बनाकर चढ़ाया जाएगा। अगर आप भी अपने घर पर कोई मिठाई बनाकर तैयार करना चाहते हैं, तो लौकी का हलवे की ये रेसिपी जरुर बनाएं। यह लौकी का हलवा बेहद ही टेस्टी है और इसे बनाने में भी कम समय लगता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

लौकी का हलवा बनाने के लिए सामग्री

- 2 कप कद्दूकस की हुई लौकी

- 1 कप चीनी

- 1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल

- 1/4 कप घी

- 1 कप दूध

- 1/2 चम्मच इलायची पाउडर

- गार्निश करने के लिए कटे हुए मेवे

लौकी का हलवा बनाने का तरीका

- सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें इसके बाद कद्दूकस की हुई लौकी डालकर अच्छे से भून लें। 

- लौकी को तब तक भूनें जब तक इसका कच्चापन निकल जाए। जब लौकी पककर नरम हो जाए तो उसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल और चीनी डालकर मिश्रण को बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं।

- इसके बाद इसमें दूध डालें और इलायची पाउडर मिक्स कर दें। आपको लगे कि लौकी ने सारा दूध सोख लिया है तो आंच बंद करके हलवा में कटे हुए मेवे डालकर गार्निश कर दें और मां दुर्गा को भोग अर्पित करने के लिए हलवे का प्रसाद तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़