Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा को लगाएं ड्राई फ्रूट्स हलवा का भोग, इसे बनाना बेहद आसान

dry fruits halwa
Pixabay

गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह से महाराष्ट और कई जगहों पर बनाया जाता है। अगर आप भी अपने घर पर गजानन को लगाएं ड्राई फ्रूट्स हलवा का भोग। इसको आप झटपट से बना सकते हैं। बस 10 मिनट में हलावा तैयार हो जाएगा। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितबंर से शुरु हो रहा है और इसका समापन 17 सितंबर को हो रहा है। अगर आप भी इस बार अपने घर में गजानन जी को बैठा रहे हैं तो भगवान के भोग के लिए क्या बनाएं समझ नहीं आ रहा। तो हम आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा के लिए घर पर ही प्रसाद तैयार कर सकते हैं। प्रसाद के तौर पर ड्राई फ्रूट्स हलवा भी एक बेहतरीन विकल्प होता है इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है। ड्राई फ्रूट्स हलवा बनाने के लिए की रेसिपी आपको बताते हैं।

ड्राई फ्रूट्स हलवा के लिए सामग्री

-खजूर कटे - 1 कप

-अंजीर कटे - 1 कप

-काजू कटे - 1/4 कप

-बादाम कटी - 1/4 कप

-पिस्ता कटे - 1/4 कप

-अखरोट कटे - 1/4 कप

-दूध - 1 टेबलस्पून

-देसी घी - 2 टेबलस्पून

ड्राई फ्रूट्स हलवा बनाने का तरीका

- सबसे पहले आप खजूर को काटगर गुठलियां अगर करें और खजूर के टुकड़े कर लें। 

- इसके बाद आप सूखी अंजीर, पिस्ता, बादाम, काजू और अखरोट को भी बारीक काट लें।

- फिर नट्स को मिक्सकर में ग्राइड करें और दरदरा पाउडर तैयार कर लें। 

- तैयार किया गए पाउडर को एक बाउल दूध और घी डालकर ब्लेंड कर लें। इस मिश्रण को भी एक बाउल में निकाल लें।

- इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और उसमें खजूर मिश्रण को कम से कम  5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। फिर आप गैस बंद कर दें और यह स्वाद से भरपूर ड्राई फ्रूट्स का हलवा बनाकर तैयार हो गया। इसे आप बप्पा को भोग में लगाकर सभी को प्रसाद स्वरुप बांटें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़