नाश्ते में सेहत से भरपूर गेहूं के आटे का डोसा झटपट से बनाएं, नोट करें आसान रेसिपी

wheat flour dosa
Instagram/@indianeats

नाश्ते में हेल्दी क्या बनाएं यह हर रोज यही सवाल रहता है, आज क्या बनाएं? कुछ नया खाने के लिए गेहूं का आटे वाला डोसा घर पर जरुर बनाएं। इसे खाकर आपको काफी अच्छा लगेगा। आप भी नाश्ते में इस हेल्दी डोसा को जरुर बनाएं।

आमतौर पर गृहणी परेशान रहती है कि आज घर में क्या बनाएं। नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक यही सवाल बना रहता है कि क्या बनाएं। अगर आप भी नाश्ते के लिए कुछ हटके तलाश कर रहे हैं। तो आप नाश्ते में डोसा बना सकते हैं, अब आपके जहन में यहीं सवाल आ रहा होगा कि इसमें नया क्या है? आप ने ट्रेडिशनल डोसा उड़द की दाल और चावल वाला जरुर खाया होगा। लेकिन आपने आटा का डोसा नहीं खाया होगा। इसे आप गेहूं के आटे से तैयार कर सकते हैं और चाटनी के साथ खा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

गेहूं के आटे का डोसा के लिए सामग्री

- 2 कप गेहूं का आटा

- 4-5 कप पानी 

- 1 चम्मच नमक या स्वादानुसार

-  2 चम्मच घी

-  स्वादानुसार नमक

-  2 चम्मच चावल का आटा

-  1/4 छोटा चम्मच जीरा

-  2 बड़े चम्मच बारीक कटी प्याज

-  1 चम्मच दही

-  करी पत्ते

- आधा छोटा चम्मच कद्दूकस किया अदरक

- 2 से 3 हरी मिर्च

गेहूं के आटे का डोसा कैसे बनाएं?

-गेहूं के आटे में नमक अच्छी तरह से मिला लें फिर इसमें चावल का आटा मिक्स करें। - अब इसमें दही और थोड़ा-थोड़ा पानी डालें और बैटर को धीरे-धीरे तब तक मिलाएं जब तक कि गाढ़ापन दिखने न लगे तो पानी डालें। इस बैटर की कंसिस्टेंसी थोड़ी पतली होती है। इसे गेहूं के डोसा बैटर में करी पत्ता, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, जीरा डालें, इससे अच्छे से मिला ले।

- अब तवे को गर्म करें और एक बड़े चम्मच से बैटर डालें। तवे को बैटर से भर दें और फिर गैस को मध्यम-धीमी रखते हुए डोसे को पकाएं। 

- डोसे के ऊपर आप घी की कुछ बूंदें डालें और धीरे से पलट दें। अब दूसरी तरफ से भी थोड़े सेक लें और फिर चटनी के साथ सर्व करें। चाहें तो डोसे में पनीर की फिलिंग भर दें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़