घर पर ही बनाएं लाजवाब मलाई चाप, लोग कहेंगे वाह क्या स्वाद है

make-malai-chaap-easy-to-cook-at-home
मिताली जैन । Jun 26 2019 4:44PM

घर पर मलाई चाप बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें थोड़ा सा कुकिंग ऑयल डालें। जब यह गर्म हो जाए तो इसमें चाप डालकर करीबन पांच मिनट के लिए धीमी आंच पर ढककर पकाएं। बीच−बीच में पलटते रहें।

खाने में लाजवाब मलाई चाप बहुत से लोगों को पसंद होती है। अक्सर लोग इसका लुत्फ उठाने के लिए बाजार का रूख करते हैं। लेकिन इसे घर पर भी बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। बस जरूरत है इसे बनाने की विधि जानने का। तो चलिए जानते हैं घर पर ही बेहद आसानी से कैसे बनाएं मलाई चाप−

इसे भी पढ़ें: समर वेकेशन में बच्चों के लिए बनाएं चीज़ी पिज्जा कोन

सामग्री−

आधा किलो चाप

तीन मीडियम साइज कटे प्याज

दो से तीन हरी मिर्च

आधा टीस्पून धनिया पाउडर

150 एमएल क्रीम

आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर

आधा टीस्पून गरम मसाला

नमक स्वादानुसार

कसूरी मेथी

एक तेजपत्ता

एक टुकड़ा दालचीनी

दो हरी इलायची

आठ दस दाने काली मिर्च

एक चम्मच लहसुन अदरक पेस्ट

एक कटोरी दही

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में इस तरह झटपट बनाएं ब्रेड इडली, जानिए क्या है इसकी विधि

विधि− घर पर मलाई चाप बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें थोड़ा सा कुकिंग ऑयल डालें। जब यह गर्म हो जाए तो इसमें चाप डालकर करीबन पांच मिनट के लिए धीमी आंच पर ढककर पकाएं। बीच−बीच में पलटते रहें।

अब एक कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर हल्का गर्म करें और इसमें सभी खड़े मसाले यानी तेजपत्ता, दालचीनी, काली मिर्च व इलायची डालकर चलाएं। अब इसमें बारीक कटा प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, लहसुन−अदरक पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें दही डालकर एक मिनट के लिए चलाएं। इसके बाद इसमें हरी मिर्च व नमक डालकर मिक्स करें। अब बारी आती है चापों की। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी में बनाएं ठंडा−ठंडा चॉकलेट ओट्स बनाना मिल्कशेक

तैयार मसाले में चाप डालकर चलाएं और करीबन आधा कप पानी डालकर गैस तेज करके एक उबाल आने दें। जब उबाल आ जाए तो गैस कम करके ढककर पांच मिनट तक पकाएं। इसके बाद चाप को चलाएं और फिर इसमें कसूरी मेथी व क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

आपकी मलाई चाप ग्रेवी तैयार है। आप चाहे तो इसे यूं ही खाएं या फिर यह रोटी, परांठा या रूमाली रोटी के साथ भी बेहद लाजवाब लगती है। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़