Home Decoration: लीची के बीज को क्यों फेंकना, जब सजा सकते हैं अपना घर

lychee seeds
Prabhasakshi
मिताली जैन । Jun 9 2024 3:12PM

जब आप अपने घर को लीची की मदद से सजा रहे हैं तो पहले आपको बीजों को तैयार कर लेना चाहिए। इसके लिए बीजों को अच्छी तरह से धोकर किसी भी बचे हुए फल के गूदे को हटा दें। इसके लिए आप हल्के साबुन और पानी के घोल का उपयोग कर सकते हैं।

गर्मी का मौसम आते ही घर-घर में लोग लीची खाना पसंद करते हैं। लीची ना केवल खाने में बेहद टेस्टी होती है, बल्कि इसे हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि लीची को छीलकर उसका पल्प खाते हैं और उसके बीज को बाहर फेंक देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो इस बीज की मदद से भी काफी कुछ बना सकते हैं। लीची के बीज को आप भले ही खा नहीं सकते हैं, लेकिन इसकी मदद से आप अपना घर सजा सकते हैं। लीची के बीज घर को सजाने में बेहद ही मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लीची के बीज की मदद से आप किस तरह अपने घर को एक यूनिक लुक दे सकते हैं-

वास को सजाएं

वास को बेडरूम से लेकर हॉल तक कहीं पर भी रखा जा सकता है। आप वास फिलर के रूप में लीची के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप साफ फूलदान या जार में लीची के बीज भरें। आप उन्हें और भी खूबसूरत बनाने के लिए कंकड़, रेत या छोटे शेल्स का इस्तेमाल करें। यह वास देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। आप इसके अपनी शेल्फ, टेबल या मेंटल पर रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों पर प्रेस करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस धोते समय कर लें यह एक काम

बनाएं वॉल आर्ट

आप अपने घर को सजाने के लिए वॉल आर्ट का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन इसे मार्केट से लाने की जगह आप खुद घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आप पहले एक कॉर्डबोर्ड पर पेंसिल की मदद से कोई पसंदीदा डिजाइन उकेरें। अब उस पर ग्लू लगाएं और उस पर लीची लगाएं। अब आप इस पर खूबसूरत कलर्स की मदद से पेंट करें। इससे वॉल आर्ट की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अब आप इसे सूखने दें। आप चाहें तो इसे ऐसे ही टांग सकते हैं या फिर इसे फ्रेम भी करवा सकते हैं।

बीज करें तैयार 

जब आप अपने घर को लीची की मदद से सजा रहे हैं तो पहले आपको बीजों को तैयार कर लेना चाहिए। इसके लिए बीजों को अच्छी तरह से धोकर किसी भी बचे हुए फल के गूदे को हटा दें। इसके लिए आप हल्के साबुन और पानी के घोल का उपयोग कर सकते हैं। अब बीजों को एक पेपर टॉवल पर रखें और फिर पूरी तरह से हवा में सूखने दें। एक बार सूखने के बाद, आप बीजों को थोड़ा सा मिनरल ऑयल या ऑलिव ऑयल से पॉलिश कर सकते हैं ताकि वे चमकदार दिखें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़