सर्दियों के मौसम में इस तरह बनाएं गाजर का टेस्टी टेस्टी हलवा

gajar-ka-halwa-recipe-in-hindi
मिताली जैन । Dec 14 2018 2:26PM

हमने इस रेसिपी में खोया का प्रयोग नहीं किया है। खोया के बिना भी गाजर का हलवा बेहद स्वादिष्ट बनता है। साथ ही अगर गाजर के हलवे में खोए का इस्तेमाल न किया जाए तो इसे कुछ दिनों तक आसानी से स्टोर किया जा सकता है।

सर्दी के मौसम को खाने−पीने का मौसम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस मौसम में गरमा−गरम व मीठी चीजें खाने का मन काफी अधिक करता है। फिर चाहे बात गुलाब जामुन की हो या गाजर के हलवे की। नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। अगर आप भी कुछ मीठा व गरमा−गरम खाना चाहते हैं तो गाजर का हलवा तैयार करें। आमतौर पर लोग समझते हैं कि इसे बनाना काफी कठिन है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। महज दूध और चीनी की मदद से भी गाजर का हलवा तैयार किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं गाजर का हलवा बनाने की विधि-

इसे भी पढ़ेंः बाजार से क्यों लाते हैं, इस तरह घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट आटा बिस्कुट

सामग्री−

तीन किलो गाजर

डेढ़ लीटर फुलक्रीम दूध 

चीनी

तीन चौथाई टेबलस्पून घी

एक टीस्पून इलायची पाउडर

डाईफ्रूट्स

विधि− गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर, छीलकर कद्दूकस करें। अब एक पैन में कद्दूकस की हुई गाजर डालें व धीमी आंच पर दस से पन्द्रह मिनट के लिए पकाएं। इसके बाद बारी आती है इसमें दूध डालने की। अब पैन में फुलक्रीम दूध डालकर मिलाएं और तब तक हिलाएं, जब तक दूध गाजर में अच्छी तरह अब्जॉर्ब न हो जाए।

अब गाजर के हलवे में स्वादानुसार चीनी डालें और फिर से पकाएं। करीबन दो मिनट बाद इसमें घी, इलायची पाउडर व डाईफ्रूटस डालकर मिलाएं और कुछ देर पकाएं। 

इसे भी पढ़ेंः चिली पोटैटो खाने के हैं शौकीन, तो यह रही चटखदार रेसिपी

आपका गाजर का हलवा तैयार है। बस इसे गरमा−गरम बाउल में निकालकर सर्व करें।

नोटः हमने इस रेसिपी में खोया का प्रयोग नहीं किया है। खोया के बिना भी गाजर का हलवा बेहद स्वादिष्ट बनता है। साथ ही अगर गाजर के हलवे में खोए का इस्तेमाल न किया जाए तो इसे कुछ दिनों तक आसानी से स्टोर किया जा सकता है और जब मन करे, तब गर्म करके खाया जा सकता है। वहीं खोया से बना गाजर का हलवा दो से तीन दिन में ही खराब हो जाता है। इसलिए अगर आपको हलवा आठ−दस दिन तक इस्तेमाल करना है तो खोए का इस्तेमाल न करें।

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़