Skin Care Tips: फील्ड जॉब करने वाले ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, चिलचिलाती धूप में भी फ्रेश रहेगी त्वच

Skin Care Tips
Creative Commons licenses

गर्मियों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भयंकर गर्मी, चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण चक्कर, सिरदर्द और घबराहट जैसा अनुभव कर सकते हैं। खासकर जो लोग दिनभर धूप में रहते हैं, उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए।

गर्मियों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। भयंकर गर्मी, चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण चक्कर, सिरदर्द और घबराहट जैसा अनुभव कर सकते हैं। खासकर जो लोग दिनभर धूप में रहते हैं यानी की जो फील्ड वर्कर को स्किन संबंधी समस्या से सामना करना पड़ता है। इसलिए फील्ड जॉब करने वाले लोगों को अपनी स्किन और सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी फील्ड वर्क करते हैं दिनभर धूप में आपको बाहर रहना पड़ता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से स्किन को बचाने के लिए आप नीचे बताए गए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी त्वचा हेल्दी और खिली-खिली रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Gharelu Nuskhe For Tan Skin: स्विमिंग के दौरान टैन हो गई है स्किन तो अपनाएं ये टिप्स, दूर होगी टैनिंग की समस्या

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

गर्मी में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन अप्लाई करना चाहिए। धूप और यूवी किरणों से सनस्क्रीन त्वचा को सुरक्षित रखता है। अगर आप फील्ड जॉब करते हैं, तो दिन में 2-3 बार सनस्क्रीन अप्लाई करें। सनस्क्रीन आपकी त्वचा को दाग-धब्बों, टैनिंग और पिगमेंटेशन से बचाता है। इसके लिए आपको SPF 50 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको अधिक पसीना आता है, तो पहले पसीने को अच्छे से साफ कर लें। फिर सनस्क्रीन अप्लाई करें। धूप में निकलने से पहले हाथों, गर्दन और चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

धूप से बचाने वाले कपड़े

गर्मी के मौसम में अधिक चमकीले और चुभने वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस मौसम में गहरे यानी की डार्क रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस मौसम में सूती कपड़े पहनना बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। सूती कपड़े आपकी स्किन को इरिटेट नहीं करते हैं और धूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं। बता दें कि इस मौसम में नेट या सैटिन फैब्रिक कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

हाइड्रेट रहें

गर्मी के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि जब आपका शरीर हाइड्रेट रहता है, तो आपकी स्किन भी बेहतर दिखती है। गर्मी में हर व्यक्ति को रोजाना 3-4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। वहीं फील्ड जॉब के दौरान पानी की बोतल अपने साथ रखें। आप चाहें तो अपने साथ सत्तू का पानी, नींबू पानी और पुदीने का पानी भी रख सकती हैं। इससे आपकी स्किन अंदर से मॉइश्चराइज रहती है और शरीर भी हाइड्रेट रहता है। बता दें कि फील्ड जॉब वाले लोगों को अपनी लिक्विड डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए।

जरूर पहनें चश्मा

बता दें कि फील्ड वर्क के दौरान जब आप चश्मा लगाते हैं, तो इससे सिर्फ आंखों को ही नहीं बल्कि आपकी स्किन को भी फायदा मिलता है। फील्ड वर्क के दौरान आप धूप वाला चश्मा पहन सकती हैं, इससे आंखों के नीचे की स्किन धूप से सेफ रहेगी। जब आप काम के लिए घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन के साथ ही चश्मा जरूर पहनें।

जरूर रखें छाता

अगर आप भी फील्ड जॉब करती हैं, तो आपको धूप से बचाव के लिए छाता जरूर रखना चाहिए। धूप में छाते का इस्तेमाल करने से धूप या यूवी किरणें सीधे तरीके से आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पाती है। हालांकि आपकी स्किन को छाता पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दे पाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़