Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल
आइस क्यूब ट्रे की मदद से आप कई छोटी-बड़ी आइटम्स को आसानी से आर्गेनाइज कर सकती हैं। मसलन, आइस क्यूब ट्रे आपके लिए ज्वैलरी आर्गेनाइजर की तरह काम कर सकता है। इसकी मदद से आप इयररिंग, रिंग या छोटे ब्रेसलेट को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइस क्यूब ट्रे का इस्तेमाल अमूमन घरों में किया ही जाता है। हम सभी इसका इस्तेमाल बर्फ जमाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी आइस क्यूब ट्रे को एक अलग तरह से इस्तेमाल करने के बारे में सोचा है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन आइस क्यूब ट्रे को कई अलग-अलग बेहतरीन तरीकों से भी काम में लाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप आइस क्यूब ट्रे को किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है-
आर्गेनाइजिंग में करे मदद
आइस क्यूब ट्रे की मदद से आप कई छोटी-बड़ी आइटम्स को आसानी से आर्गेनाइज कर सकती हैं। मसलन, आइस क्यूब ट्रे आपके लिए ज्वैलरी आर्गेनाइजर की तरह काम कर सकता है। इसकी मदद से आप इयररिंग, रिंग या छोटे ब्रेसलेट को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें मोतियों, बटन या पिन को अलग-अलग सेक्शन में रखा जा सकता है। इसकी मदद से आपको छोटी-छोटी आइटम्स को स्टोर करने में काफी आसानी होती है।
इसे भी पढ़ें: Raw Banana Twister: कच्चे केले से मिनटों में तैयार करें क्रिस्पी ट्विस्टर, नोट कर लें रेसिपी
ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट को करें स्टोर
आइस क्यूब ट्रे आपकी स्किन की केयर करने में भी मददगार है। अगर आप सनबर्न या स्किन इरिटेशन में आराम पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल को फ्रीज करें। वहीं, आंखों की सूजन को कम करने बची हुई कॉफ़ी से आइसक्यूब बनाकर इस्तेमाल करें। इस तरीके से आपके लिए अपनी स्किन की देखभाल करना काफी आसान हो जाता है और इससे आपके काफी सारे पैसे भी आसानी से बचते हैं।
गार्डनिंग में आएगा काम
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में आप आइस क्यूब ट्रे की मदद ले सकते हैं। आइस क्यूब ट्रे को बतौर बीज स्टार्टर ट्रे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप आइस क्यूब ट्रे के अंदर कंपार्टमेंट्स को मिट्टी से भरें और घर के अंदर अंकुरित होने के लिए बीज लगाएं। एक बार जब पौधे अंकुरित हो जाएं, तो उन्हें गमलों या बगीचे में रोप दें। इस तरीके को अपनाना इसलिए भी अच्छा माना जाता है, क्यांकि इससे बीजों को अंकुरित होने के लिए एक नियंत्रित वातावरण प्राप्त होता है।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़