Raw Papaya Barfi: कच्चे पपीते की बर्फी खाकर भूल जाएंगे दूसरी मिठाइयां, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

Raw Papaya Barfi
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

सिर्फ पका हुआ नहीं बल्कि कच्चा पपीता भी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। आप कच्चे पपीते की बर्फी बनाकर इसका लुत्फ उठा सकती हैं। यह अन्य नॉर्मल मिठाइयों से काफी बेहतर होती है।

स्वास्थ्य के लिए पपीता काफी ज्यादा लाभकारी होता है। आयुर्वेद में भी इस फल को गुणों की खान बताया गया है। सिर्फ पका हुआ नहीं बल्कि कच्चा पपीता भी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आपको भी मिठाइयां खाना बहुत ज्यादा पसंद है, तो आप कच्चे पपीते की बर्फी बना सकती हैं।

कच्चे पपीते की बर्फी स्वाद से भरपूत होती है और यह सेहत के लिए भी अच्छी होती है। अगर आप सोच रही हैं कि कच्चे पपीते की बर्फी स्वाद में कैसी होगी, तो बता दें कि यह अन्य नॉर्मल मिठाइयों से काफी बेहतर होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कच्चे पपीते के बर्फी बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: नाश्ते में बनाकर तैयार करें रेस्टोरेंट स्टाइल फ्रेंच टोस्ट, यहां देखिए रेसिपी

सामग्री

कच्चा पपीता

चीनी - 2 कप

देसी घी - 2 चम्मच

मावा - 1 कप

कटे ड्राई फ्रूट्स

फूड कलर - चुटकी भर

ऐसे बनाएं कच्चे पपीते की बर्फी

कच्चे पपीते की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले पपीते को पानी से धो लें। अब इसे पोछकर दो हिस्सों में काट लें और इसके बीजों को निकाल दें। फिर पपीते का छिलका उतार लें और इसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस ऑन कर कड़ाही चढ़ाएं और जब कड़ाही गर्म हो जाए, तो इसमें 2 चम्मच घी डालें। फिर कद्दूकस किया हुआ पपीता कड़ाही में डालकर ढक दें। इसको थोड़ी-थोड़ी देर पर चलाते रहें। जब पपीता हल्का सा सॉफ्ट हो जाए तो इसमें 2 कप चीनी डालें। अब धीरे-धीरे चीनी पिघल जाएगी और पपीते का कलर हल्का ब्राउन होने लगेगा।

इसके बाद इसमें जरा सा फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर मावा डालकर अच्छे से चलाए और थोड़ी देर बाद इसमें इलायची पाउडर मिला लें। करीब 10 मिनट तक ढककर पकने दें और फिर गैस बंद कर दें। अंत में एक कंटेनर को घी से ग्रीस कर लें और फिर इसमें पपीते का मिश्रण डालकर इस समान फैलाएं। ऊपर से ड्राईफ्रूट्स डालें। अब इसको करीब 3-4 घंटे तक जमने के लिए रख दें। जब यह अच्छे से जम जाए, तो इसको कंटेनर से निकालकर बर्फी के शेप में काट लें। इस तरह से कच्चे पपीते की बर्फी बनकर तैयार हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़