तांत्रिक के बहकावे में आकर दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, पंचायत ने सुनाई बकरा-भात की सजा

two girls married each other
google creative

एक गांव में किसी ओझा ने युवतियों को को कुंडली में दोष बताते हुए कहा था कि अगर शादी होती है तो पति की जल्दी मृत्यु हो जाएगी। इस समस्या के समाधान के रूप में दोनों की आपस में शादी कराई गई। इस दौरान धूमधाम से बरात भी निकाली गई। भात-भोज भी कराया गया और मंडप भी सजा।

आपने अक्सर सुना होगा कि शादी से पहले लोग लड़के और लड़की की कुंडली मिलवाते हैं। अगर कुंडली में कोई दोष निकल आए तो पंडित जी उसे दूर करने के उपाय बताते हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से अंधविश्वास का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के बभनी इलाके में अंधविश्वास के चलते दो लड़कियों ने आपस में ही शादी रचा ली। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: सड़क पर बुर्का पहनकर जा रही महिला को शख्स ने पीछे से दबोचा, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक वरदात

यह मामला सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र के आदिवासी समाज का है। यहां के एक गांव में किसी ओझा ने युवतियों को को कुंडली में दोष बताते हुए कहा था कि अगर शादी होती है तो पति की जल्दी मृत्यु हो जाएगी। इस समस्या के समाधान के रूप में दोनों की आपस में शादी कराई गई। इस दौरान धूमधाम से बरात भी निकाली गई। भात-भोज भी कराया गया और मंडप भी सजा। परंपरागत ढंग से फेरे और अन्य रस्मे भी हुईं। फिर शादी के बाद दोनों युवतियों को गांव के डीह बाबा के पूजा स्थल पर ले जाया गया। दोनों ने डीह बाबा की विधिवत पूजा भी की।

इसे भी पढ़ें: भारत की अंजलि को हुआ पाकिस्तान की सूफी से प्यार, किस करके किया था प्यार का इजहार

जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो पंचायत बुलाई गई और पंचों ने इस शादी को अपराध करार देते हुए दोनों परिवार पर पूरे गांव को बकरा भात खिलाने की सजा सुनाई। परिजनों को हिदायत दी गई है कि ऐसा न करने पर उन्हें बिरादरी से अलग कर दिया जाएगा। हालांकि, दोनों परिवारों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटियों की सुखी जीवन के लिए कदम उठाया और दंड देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़