PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

pm modi kuwait1
ANI
रितिका कमठान । Dec 22 2024 2:11PM

प्रधानमंत्री कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैती अमीर के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया है। नरेन्द्र मोदी बीते 43 वर्षों में पहले भारतीय नेता हैं जो खाड़ी देश कुवैत की यात्रा पर गए है। इससे पहले वर्ष 1981 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी।

प्रधानमंत्री कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैती अमीर के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

कुवैत भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है। ये कच्चे तेल का छठा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं का 3 प्रतिशत पूरा करता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लिखा, "भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंध इतिहास, संस्कृति और आपसी सम्मान पर आधारित हैं। हमारे मजबूत संबंध ऊर्जा, व्यापार और निवेश तक फैले हुए हैं। हमारे पास जीवंत भारतीय प्रवासी भी हैं जो दोस्ती को और मजबूत कर रहे हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़