भारत की अंजलि को हुआ पाकिस्तान की सूफी से प्यार, किस करके किया था प्यार का इजहार
अंजलि और सूफी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं और उन्होंने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी एक वीडियो के जरिए लोगों के सामने पेश किया। अंजिल और सूफी की मुलाकात पहली बार न्यूयॉर्क में हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और डेटिंग शुरू कर दी।
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि चक्रा ने सूफी मलिक के सात अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अंजलि और सूफी एक वायरल फोटोशूट के बाद चर्चा में आई। अंजलि भारतीय है तो सूफी पाकिस्तानी। अंजलि ने बताया कि उसे फेम और पॉपुलैरिटी अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने के बाद मिली। अंजलि ने कई महीनों तक अपनी पार्टनर को प्राइवेट डेट किया और बाद में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करने का फैसला किया। अंजलि चाहती थी की वह अपना गे लुक रखें और वैसी ही दिखें लेकिन जब उसने देखा कि LGBTQ कम्युनिटी की तरह दिखने का कोई तरीका नहीं हैं, तो अंजलि ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। अंजिल ने खुद को एक हेयरकट दिया जिसे वह बाइसेक्शुअल बॉब कट कहती है। अंजिल ने जब अपने पार्टनर के साथ फोटो पोस्ट की तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे।
इसे भी पढ़ें: 69 साल के दादाजी को हुआ 70 साल की दादी से प्यार, मिलने के 10 दिन के अंदर ही कर ली शादी
बता दें कि अंजलि और सूफी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं और उन्होंने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी एक वीडियो के जरिए लोगों के सामने पेश किया। अंजिल और सूफी की मुलाकात पहली बार न्यूयॉर्क में हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और डेटिंग शुरू कर दी। इसके बाद अंजिल ने सूफी को अपने घर पर बुलाया जहां सूफी ने अंजलि को पहली बार किस किया। दोनों लगातार मिलने लगे और रिश्ता गहरा होने लगा। इस दौरान अंजलि कैलिफोर्निया और सूफी न्यूयॉर्क में रहती थीं। अंजलि ने कहा कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सूफी से बातचीत काफी बढ़ने लगी, अंजिल को सूफी काफी ज्यादा पसंद आने लगी। इंस्टाग्राम पर वह लगातार सूफी को फॉलो करती थीं और इसी के जरिए अंजलि को पता चला कि सूफी बाइसेक्शुअल हैं। अंजलि ने सूफी से मिलने का प्लान बनाया और दोस्ती प्यार में बढ़ गई। बता दें कि अजंलि ने ही सूफी को प्रपोज किया था। दोनों एक साथ रहते हैं। अंजलि और सूफी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। दोनों को इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख लोग फॉलो करते हैं।