जानिए उस महिला आईपीएस ऑफिसर के बारे में, जिन्होंने बॉलीवुड में भी मनवाया अपना लोहा

Simala prasad

सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी की। सिमाला प्रसाद के प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो वह सेंट जोसफ़ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और और बीयू से पीजी करके पी ए एस सी की परीक्षा पास की।

हमने और आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनेता और अभिनेत्रियों को पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा है। और उन्हें उन किरदारों में बहुत सराहा भी गया है, लेकिन आज हम आपको ऐसी पुलिस ऑफिसर महिला के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। खाकी वर्दी पहनने वाली  सिमाला प्रसाद के लिए बॉलीवुड फिल्म में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन असल जिंदगी में एक आईपीएस ऑफिसर महिला ने इस चुनौती को स्वीकार करके फिल्मों में भी काम किया है। हम बात कर रहे हैं आईपीएस सिमाला प्रसाद की। एक तरफ अपराधी तो उनसे खौफ खाते ही हैं, दूसरी तरफ उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सिमाला प्रसाद कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, हाल ही में आई वेब सीरीज aspirant मैं भी सिमाला प्रसाद नजर आई थीं। aspirant वेब सीरीज जिसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: किसानों ने गाजीपुर बार्डर पर किया हवन, सीडीएस रावत समेत अन्य लोगों को दी श्रद्धांजलि

सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी की। सिमाला प्रसाद के प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो वह सेंट जोसफ़ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और और बीयू से पीजी करके  पी ए एस सी की परीक्षा पास की। भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी करने वाली  सिमाला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएससी परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इसी नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की भी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफल हो गईं। सिमाला प्रसाद ने आईपीएस बनने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के जरिये यह सफलता हासिल की। सिमाला प्रसाद बताती हैं कि, उन्होंने कभी सोचा नहीं था उन्हें सिविल सर्विस की तरफ जाना है लेकिन घर के माहौल ने उनके भीतर आईपीएस बनने की चाहत पैदा की। सिमाला कहती हैं कि उन्हें लगा आईपीएस से अच्छा प्लेटफार्म देश सेवा के लिए कोई नहीं है।

इसे भी पढ़ें: आम जनता पर पड़ेगा नया साल का झटका, अब अस्पतालों में इलाज करवाना हो सकता है महंगा

सिमाला प्रसाद के पिता डॉ भागीरथ प्रसाद पूर्व सांसद और आईपीएस रहे हैं। उनकी मां मेहरून्निसा परवेज भी जिन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। सिमाला प्रसाद एक दबंग अफसर के तौर पर पहचानी जाती हैं, और अपराधी उनके नाम से खौफ में रहते हैं।  मध्यप्रदेश के डिंडोरी में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने अपनी एक अलग पहचान कायम की और नक्सल प्रभावित इलाके में अपनी धमक सुना दी थी। सिमाला इस वक्त मध्य प्रदेश के बैतूल में एसपी के पद पर कार्यरत हैं।

सिमाला प्रसाद की मुलाकात डायरेक्टर जैगम इमाम  से दिल्ली के एक कार्यक्रम में हुई। सिमाला की खूबसूरती को देखकर जगन ने उनसे मिलने का वक्त मांगा। शायद  यही सफर का वह मोड़ था जहां से सिमाला को फिल्मों में आना था।  डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म अलिफ की कहानी सुनाने के बाद तुरंत रोल के लिए ऑफर कर दिया था। और इसके बाद सिमाला  फिल्म अलिफ से अपना फिल्मों में डेब्यू किया। यह फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ  क्वींसलैंड बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित की गई। और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म नखास में एक पत्रकार का रोल भी निभाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़