किसानों ने गाजीपुर बार्डर पर किया हवन, सीडीएस रावत समेत अन्य लोगों को दी श्रद्धांजलि

Farmers performed Havan on Ghazipur border for CDS Rawat and others

सीडीएस रावत समेत अन्य लोगों के लिए किसानों ने गाजीपुर बार्डर पर हवन किया।बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था।

गाजियाबाद (उप्र)।गाजीपुर सीमा पर मौजूद किसानों ने तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें: आम जनता पर पड़ेगा नया साल का झटका, अब अस्पतालों में इलाज करवाना हो सकता है महंगा

किसान समूह के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि हवन में किसानों के अलावा भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, बीकेयू उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था। भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत को सेना के तीनों अंगों के बीच थिएटर कमान और संयुक्तता लाने का काम सौंपा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़