तीन मासूम बच्चियों के अंदर जाते ही टूट गयी लिफ्ट, छटपटाते रहे बच्चे, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी में करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहने से 8 से 10 साल की उम्र की तीन लड़कियों की जान पर बन आई। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप में एसोटेक द नेस्ट में लिफ्ट में तीन छोटी बच्चियों के घुसने के बाद अचानक लिफ्ट खराब हो गयी।
गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसाइटी में करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहने से 8 से 10 साल की उम्र की तीन लड़कियों की जान पर बन आई। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप में एसोटेक द नेस्ट में लिफ्ट में तीन छोटी बच्चियों के घुसने के बाद अचानक लिफ्ट खराब हो गयी। यह बच्चें 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे और अंदर से निकलने का प्रयास करते रहे। बच्चे लिफ्ट में फंसे हुए थे। वह कितना परेशान थे इसका नजारा सीसीटीवी में देखा जा सकता हैं।
इसे भी पढ़ें: जैकलीन की ठग सुकेश से पिंकी ईरानी ने कराई थी दोस्ती, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा तीन दिन की पुलिस हिरासत में
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी और तेजी से वायरल हो गयी। वीडियो में लड़कियों को लिफ्ट में फंसने के बाद रोते हुए, घबराते हुए और बटन दबाते हुए देखा जा सकता है। उनमें से एक को बलपूर्वक लिफ्ट का गेट खोलने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता हैं। वीडियो देखें: Three minors stuck in the lifts for over 25 minutes in Assotech the nest society in Crossing Republik. All the girls parents made a police complaint after which an FIR lodged against society's president and secretary. pic.twitter.com/v5EHvxDvYX
हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बाद में आरोप लगाया कि खराब रखरखाव के कारण लिफ्ट टूट गई। सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
लिफ्ट में फंसी लड़कियों में से एक के माता-पिता ने भी स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची के पिता की शिकायत के मुताबिक लिफ्ट के रखरखाव पर सालाना 25 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो जाते हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
#Ghaziabad क्रासिंग रिपब्लिक के assotech Nest society में बीती शाम 3 मासूम बच्चियां लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रही, बेहद मुश्किलात के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया गया,AOA के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।यूपी की सोसाइटी में लिफ्ट एक्ट की जरूरत है @ghaziabadpolice @UPGovt pic.twitter.com/1bUlVc5bRr
— khalid choudhary (@Khalidptarkar33) December 1, 2022
अन्य न्यूज़