Viral Video । Mount Everest के टॉप से कैसी नजर आती है पृथ्वी? 360 Degree वीडियो के जरिए खुद ही देख लें नजारा
माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में, एवरेस्ट की चोटी से पृथ्वी का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। माउंट एवरेस्ट के टॉप से पृथ्वी का नजारा मन मोह लेने वाला है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
माउंट एवरेस्ट, दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है। कहते हैं इसके टॉप से देखने पर पृथ्वी पर जन्नत नजर आती है, लेकिन हर किसी को ये नजारा नजीब नहीं होता है। हालाँकि, अब स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के इस ज़माने में लोग घर बैठे ही माउंट एवरेस्ट के टॉप से जन्नत का नजारा देख सकते हैं। अभी तक आपने माउंट एवरेस्ट की कई तस्वीरें और वीडियो देखी होगी, लेकिन अब घर बैठें इन पहाड़ों के 360 डिग्री व्यू का आनंद लेने का वक्त है।
इसे भी पढ़ें: Bikini Controversy । हमेशा विवादों में रहा है ये Swimsuit, बीच पर पहनने के लिए महिलाओं को लेना पड़ता था Ticket
माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में, एवरेस्ट की चोटी से पृथ्वी का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। यह वीडियो पर्वतारोही द्वारा बनाया और शेयर किया गया है। माउंट एवरेस्ट के टॉप से पृथ्वी का नजारा मन मोह लेने वाला है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 18 हजार बार रिट्वीट और 84 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
A 360° camera view from the top of Mt Everest
— Massimo (@Rainmaker1973) December 20, 2022
[source: https://t.co/nuJRVUUSSt]pic.twitter.com/CtrHYQjXua
इसे भी पढ़ें: Viral Video: मैं तुम्हारी नौकर नहीं.. एयर होस्टेस और यात्री के बीच बहस
माउंट एवरेस्ट से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पढ़ लीजिये
- माउंट एवरेस्ट 60 मिलियन यानी 6 करोड़ साल से भी अधिक पुराना है।
- माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई हर साल बढ़ रही है।
- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में 30 लाख रुपये से अधिक का खर्च आता है।
- माउंट एवरेस्ट, अपने कम तापमान और ऑक्सीजन लेवल की वजह से दुनिया के सबसे सबसे खतरनाक पहाड़ों में शुमार है।
- माउंट एवरेस्ट समुद्र की सतह से दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है।
अन्य न्यूज़