एमएच-17 विमान दुर्घटना के संदिग्धों के नाम का खुलासा करने की तैयारी

preparing-to-disclose-the-names-of-suspected-mh-17-aircraft-crash-suspects
[email protected] । Jun 19 2019 12:48PM

नीदरलैंड के नेतृत्व में जांचकर्ताओं ने कहा कि पहले वह परिवारों को सूचित करेंगे और फिर मलेशिया एयरलाइंस के बोइंग 777 को मार गिराए जाने की ‘‘आपराधिक जांच में घटनाक्रमों’’ का खुलासा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

द हेग। अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ता पूर्वी यूक्रेन में पांच साल पहले एक हमले में एमएच-17 विमान गिराए जाने की घटना के कई संदिग्धों के खिलाफ बुधवार को आरोपों की घोषणा कर सकते हैं। इस हमले में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: लापता AN-32 विमान का हवाई खोज अभियान दूसरे दिन भी बाधित रहा

नीदरलैंड के नेतृत्व में जांचकर्ताओं ने कहा कि पहले वह परिवारों को सूचित करेंगे और फिर मलेशिया एयरलाइंस के बोइंग 777 को मार गिराए जाने की ‘‘आपराधिक जांच में घटनाक्रमों’’ का खुलासा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

इस जांच में अहम मोड़ तब आया जब जांचकर्ताओं ने कहा कि जिस बक मिसाइल से विमान गिराया गया था वह रूस के दक्षिणपश्चिमी शहर कुर्स्क में स्थित एक सैन्य ब्रिगेड से दागी गई थी। यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ओलेना जेर्कल ने इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी को मंगलवार को कहा कि एमएच-17 को लेकर रूस के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत चार लोगों को नामित किया जाएगा।

यह भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़